Cricket
Eng vs NZ Series: फॉक्स के बाहर होने से James Bracey को मिलेगा डेब्यू का मौका! देखिए कैसा है रिकॉर्ड

Eng vs NZ Series: फॉक्स के बाहर होने से James Bracey को मिलेगा डेब्यू का मौका! देखिए कैसा है रिकॉर्ड

Eng vs NZ Series: फॉक्स के बाहर होने के बाद James Bracey को मिलेगा डेब्यू का मौका, देखिए कैसा है रिकॉर्ड
Eng vs NZ Series: फॉक्स के बाहर होने के बाद James Bracey को मिलेगा डेब्यू का मौका, देखिए कैसा है रिकॉर्ड: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, इसके बाद दूसरा और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 10 जून से शुरू होगा. इंग्लैंड के लिए मैच […]

Eng vs NZ Series: फॉक्स के बाहर होने के बाद James Bracey को मिलेगा डेब्यू का मौका, देखिए कैसा है रिकॉर्ड: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, इसके बाद दूसरा और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 10 जून से शुरू होगा. इंग्लैंड के लिए मैच से पहले बुरी खबर आई, उनके विकेट कीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. हालांकि एक लिहाज से ये खबर जेम्स ब्रेसि (james bracey) के लिए अच्छी भी है, क्योंकि उनके पास अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका है. विकेट कीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसि को न्यूजीलैंड के विरुद्ध प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, और इसकी पूरी संभावना बन गई है.

James Bracey का प्रदर्शन

हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाने वाले जेम्स ब्रेसि आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेल सकते हैं, उन्होंने अब तक घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. जेम्स ब्रेसि के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 45 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 47 से अधिक की रन रेट से 2575 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका सर्वाधिक स्कोर 156 रन है. वहीं लिस्ट A में जेम्स ब्रेसि ने 9 मैच खेले हैं, इसमें 487 रन है.

यह भी पढ़ें- कोच जस्टिन लेंगर के कार्यकाल समाप्त होने से पहले खिलाड़ियों ने दी फीडबैक, काम करने के तरीके से नाखुश! 

फर्स्ट क्लास में इसी वर्ष अपने अंतिम मैच में जेम्स ब्रेसि ने पहली पारी में 118 रनों की पारी, और दूसरी पारी में नॉट आउट 83 रनों की पारी खेली थी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्यों उनका खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है.

Haseeb Hameed पांच साल बाद कर रहे हैं वापसी

बेन फॉक्स का जाने से Haseeb Hameed को भी इंग्लैंड टीम में वापसी करने का मौका मिला है, वह करीब 5 साल बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2016 में भारत के विरुद्ध खेला था, तब हसीब हमीद 19 साल के थे. भारत का ये दौरा उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं गया था. हालांकि हाल ही में उन्होंने घरेलु टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Editors pick