Cricket
AUS vs WI ODI SERIES: हार के बाद पिच पर ‘फूटा’ पोलार्ड का गुस्सा, बाले-एकदम बकवास पिच

AUS vs WI ODI SERIES: हार के बाद पिच पर ‘फूटा’ पोलार्ड का गुस्सा, बाले-एकदम बकवास पिच

पिच पर ‘फूटा’ पोलार्ड का गुस्सा, बाले-एकदम बकवाल पिच
AUS vs WI ODI SERIES: हार के बाद पिच पर ‘फूटा’ पोलार्ड का गुस्सा, बाले-एकदम बकवास पिच- AUS vs WI ODI SERIES : वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड Kieron Pollard ने Kensington Oval की पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. Pollard ने पिच को एकदम बकवास बताया। बता दें कि AUS vs WI […]

AUS vs WI ODI SERIES: हार के बाद पिच पर ‘फूटा’ पोलार्ड का गुस्सा, बाले-एकदम बकवास पिच- AUS vs WI ODI SERIES : वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड Kieron Pollard ने Kensington Oval की पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. Pollard ने पिच को एकदम बकवास बताया। बता दें कि AUS vs WI के बीच तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट हरा दिया है। AUS vs WI ODI series को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है.

सेंट लूसिया में हाई स्कोर वाले T20Is के बाद, ODI श्रृंखला की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने यहां 252 रन बनाए थे. इस सीरीज में अगर रनों की बात करें तो इसके बाद श्रृंखला में स्कोर 123, 187 और 152 रहे। इस पिच में दोहरा उछाल देखने को मिले जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज दुविधा में रहता है कि इस बॉल को खेले या छोड़ें. पिच एकदम सूखा हुआ था जोकि स्पिनरों को मदद कर रहा था ऑस्ट्रेलिया ने सांतवें ही ओवर में एश्टन एगर को अटैक पर लगा दिया था.

ये भी पढ़ेंIND vs SL 2nd T20: दूसरे टी-20 मैच में इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, T20 world cup के लिए ठोकेंगे दावेदारी

AUS vs WI ODI SERIES अपनी टीम की हार के बाद Kieron Pollard ने कहा कि इस तरह की पिच अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में बर्दाशत नहीं किया जा सकता. Pollard ने कहा” यहां बारबाडोस आकर, मुझे लगता है कि दोनों टीमों ने पिच पर संघर्ष किया और मुझे लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अस्वीकार्य है।” “हम कोई बहाना नहीं बनाने जा रहे हैं। हम स्वीकार करते हैं कि हमने खराब बल्लेबाजी की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दो इतनी बड़ी टीमों ने जो स्कोर बनाया है वे टीमें उतना ही करने लायक थीं.

हमने इन तीन मैचों की श्रृंखला AUS vs WI में दो शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए जो स्कोर हासिल किया है, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत शर्मनाक है। लोग। सेंट लूसिया से इस पर आकर, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल हास्यास्पद है।”

उन्होंने प्रेजेंटेशन में कहा, “यहां बारबाडोस Kensington Oval आकर, मुझे लगता है कि दोनों टीमों ने पिच पर संघर्ष किया और मुझे लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अस्वीकार्य है।” “हम कोई बहाना नहीं बनाने जा रहे हैं। हम स्वीकार करते हैं कि हमने खराब बल्लेबाजी की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने इस तीन मैचों की श्रृंखला में दो शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमों के ने जो स्कोर बनाया वो बहुत ही शर्मनाक है।
पोलार्ड ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज को अगर क्रिकेट में आगे बढ़ना है तो सभी पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर मैं इसके बारे में ज्यादा बोलूंगा तो सब लोग कहेंगे कि पोलार्ड ये बोलता है वो बोलता, लेकिन मुझे इस बात से कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है.
पोलार्ड ने आगे कहा कि हमारे रीजनल क्रिकेट में भी अगर इसी तरह के विकेट बनते रहे तो कैसे होगा, हम सबको अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी तभी यहां पर क्रिकेट का भला हो सकता है.

Editors pick