Cricket
India tour of South Africa: टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते Ajinkya Rahane को गंवानी पड़ी उपकप्तानी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड में शामिल

India tour of South Africa: टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते Ajinkya Rahane को गंवानी पड़ी उपकप्तानी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड में शामिल

Ajinkya Rahane loses his vice captaincy: टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते Ajinkya Rahane को गंवानी पड़ी उपकप्तानी South Africa squad
South Africa squad-India squad for SA-India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर 2021 को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा […]

South Africa squad-India squad for SA-India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर 2021 को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा होगी। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। वह अजिंक्य रहाणे की जगह लेंगे। टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन (Ajinkya Rahane poor performance ) के चलते रहाणे (Ajinkya Rahane ) को उपकप्तानी गंवानी पड़ी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा
हालांकि अजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। खराब फॉर्म से गुजर रहे दोनों दिग्गजों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। 2013 और 2018 सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 3 टेस्ट में रहाणे का औसत 53 का है। उन्होंने तीन टेस्ट की 6 पारियों में 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन है। दूसरी ओर, पुजारा का दक्षिण अफ्रीका में 7 टेस्ट मैचों में केवल 31 का औसत है, जो उनके 45 के टेस्ट औसत से काफी कम है।

अनुभवी बल्लेबाजों को मिली तरजीह
South Africa squad-India squad for SA: भारतीय सरजमीं के बाहर रहाणे का बल्ला शानदार प्रदर्शन करता है। पिछले कुछ आकंड़े इस बात की तस्दीक करते हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका की जमीं पर पिछले तीन साल की 10 जीत में रहाणे का शानदार प्रदर्शन रहा है। यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने उन्हें साउथ अफ्रीका स्क्वाड में जगह दी गई है। चयनकर्ताओं का मनाना था कि विदेशी पिच पर अनुभवी बल्लेबाजों के बिना टीम को नहीं भेजा जा सकता है।

विदेशी जमीन पर प्रदर्शन
India tour of South Africa-Ajinkya Rahane poor performance-Ajinkya Rahane: विदेशी जमीन पर जनवरी 2018 के बाद से रहाणे ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 20 पारियों में उन्होंने 832 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। रहाणे का इस दौरान औसत 46.22 रहा। इनमें से दो टेस्ट मैचों में वह मैन ऑफ द मैच भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: India Squad for SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा बने उपकप्तान

कोहली ने किया था बचाव
South Africa squad-India squad for SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने प्रेस कांन्फ्रेंस में रहाणे के प्रदर्शन का बचाव किया था। विराट ने स्पष्ट कहा था कि सभी खिलाड़ियों के जीवन में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। कोहली ने कहा था कि रहाणे ने टीम को कठिन परिस्थितियों में मैच जिताए हैं। उन्होंने कहा था कि वह एक अच्छे बल्लेबाज है और जब वह फॉर्म में होते हैं तो टीम को मैच जिताकर ही दम लेते हैं।

इस साल खराब रहा है रहाणे का प्रदर्शन
India tour of South Africa-Ajinkya Rahane poor performance-Ajinkya Rahane: इस साल अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस साल खेले गए 12 टेस्ट मैचों में रहाणे ने 19.57 की औसत से 411 रन ही बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर रहाणे ने तीन टेस्ट में 53.2 की औसत से 266 रन बनाए हैं। यहां 96 उनका उच्चतम स्कोर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में चोट के चलते रहाणे को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick