Tokyo Olympics: कोविड-19 मामलों के कारण IOC अध्यक्ष बाक ने जापान दौरा रद्द किया
Tokyo Olympics: कोविड-19 मामलों के कारण IOC अध्यक्ष बाक ने जापान दौरा रद्द किया- टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने सोमवार को यह…

Tokyo Olympics: कोविड-19 मामलों के कारण IOC अध्यक्ष बाक ने जापान दौरा रद्द किया- टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने सोमवार को यह जानकारी दी है कि जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने अपने दौरे को रद्द कर दिया है।
बाक को ओलंपिक मशाल रिले में शामिल होने के लिए अगले सोमवार को हिरोशिमा आना था। उसके बाद उनके टोक्यो यात्रा पर भी आने की संभावना थी।
आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने पिछले हफ्ते कहा था कि बाक के लिए इस दौरे पर आना मुश्किल होगा, तभी कयास लगाए गए थे कि उनका दौरा रद्द हो जाएगा।
टोक्यो और देश के अन्य हिस्सों में कोविड-19 के कारण आपातकाल लागू है। इसे मंगलवार को खत्म होना था लेकिन अब यह 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने टोक्यो (Tokyo), ओसाका (Osaka), क्योटो (Kyoto) और हयोगो (Hyogo) में इमरजेंसी की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया।
यहां जारी बयान में कहा गया, “बाक का दौरा जब भी संभव होगा जल्द से जल्द होगा।”
बाक के दौरे के रद्द होने से ओलंपिक आयोजन पर फिर से सवाल उठने लगे है लेकिन आईओसी और आयोजन समिति ने कहा है कि यह रद्द नहीं होगा और इसका आयोजन सुरक्षित होगा।
कोरोना वायरस के कारण पिछले साल टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया था, जिसे इस साल 23 जुलाई से शुरू होना है. लेकिन पिछले साल की समस्या इस साल भी जस की तस बनी हुई है।
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते जापान ने बढ़ाई इमरजेंसी की अवधि, ओलंपिक की तैयारियों पर पड़ेगा असर