Asian Boxing Championship: फाइनल में हारी छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

Asian Boxing Championship: फाइनल में हारी छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष- छह बार…

Asian Boxing Championship: फाइनल में हारी छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
Asian Boxing Championship: फाइनल में हारी छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

Asian Boxing Championship: फाइनल में हारी छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष- छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम रविवार को दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कजाकिस्तान की नाजिम क्याजाइबे से विभाजित निर्णय से 51 किलोग्राम फाइनल हार गईं.

पांच राउंड के अंत में, कजाख प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में मुकाबला 3-2 से चला गया, जो भारतीय दिग्गज से 11 साल छोटी है. मैरी कॉम टोक्यो ओलंपिक से पहले होने वाले अहम मुकाबले में रजत पदक अपने नाम करेंगी. मैरी ने सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुत्सैखान अल्तांतसेत्सेग को 4-1 से हराया था.

ये  भी पढ़ें- साइना-श्रीकांत का Tokyo Olympics का सपना टूटा, BWF ने क्वॉलीफाइंग इवेंट्स के समापन की पुष्टि की

Share This: