IND vs WI LIVE: कोरोना से पीड़ित KL RAHUL वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर: Follow LIVE UPDATES
IND vs WI LIVE: भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) कोविड की चपेट में आ जाने की वजह से फिलहाल टीम से बाहर…

IND vs WI LIVE: भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) कोविड की चपेट में आ जाने की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं। हालांकि आज उनका आइसोलेशन (KL Rahul Covid) खत्म हो रहा है और ऐसे में उनकी वापसी के अंदेशा लगाया जाने लगा था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि केएल राहुल को कोविड से उबरने के लिए अभी और वक़्त लगेगा इसलिए उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs WI T20) में खेलने पर संदेह बना हुआ है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल को अभी कोरोना से अच्छी तरह उबरने के लिए करीब दो हफ़्तों के समय की जरूरत है। हालांकि अभी उनके रिप्लेसमेंट के लिए किसी को भेजने की संभावना नहीं है और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत मौजूद हैं। अभी किसी को भेजने का कोई पॉइंट नहीं बनता है।”
केएल राहुल हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। वहीं राहुल का आज कोविड -19 आइसोलेशन भी खत्म हो गया है। अब ऐसे में ये देख पाना बेहद ही दिलचस्प होगा की राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं। आज बीसीसीआई अगले 24 घंटों में इसपर फैसला ले लेगी। जबकि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

बता दें कि, केएल राहुल को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन वह फिटनेस टेस्ट से पहले ही COVID-19 पॉजिटिव हो गए। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया। वहीं इस कोरोना के कारण ही उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हो पाया था। भारतीय उप-कप्तान को दो नकारात्मक आरटी-पीसीआर पास करने होंगे। जबकि इसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इनके आधार पर ही फैसला लिया जाएगा वह टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं।
यह पढ़ें: IND vs WI LIVE: अक्षर पटेल और अवेश खान ने उतारी युजवेंद्र चहल की नकल, वायरल हुई फोटो: CHECK OUT
IND vs WI LIVE: अगले 48 घंटों में टेस्ट पूरा होने के बाद उनके खेलने या ना खेलने पर फैसला लिया जाएगा। 29 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के साथ यह कहना मुश्किल है कि भारतीय उप-कप्तान इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे या नहीं। इस बीचऐसा भी हो सकता है की राहुल सीधे अमेरिका जा सकते हैं और फ्लोरिडा में खेले जाने वाले अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज की वहां से यादें जुड़ी हुई हैं, जिन्होंने 2016 में इसी टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया और शतक जड़ा था।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।