IND vs SA T20 Records: क्विंटन डिकॉक दूसरे मैच में चोटिल होकर बाहर हुए तो हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को मौका मिला, उन्होंने इसे भुनाया भी और 81 रनों की पारी खेलकर मैच जिताऊ पारी खेली। आज उनके पास मौका है कि वह एक रिकॉर्ड लिस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) और एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) को पीछे छोड़ सके। आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच (India vs South Africa 3rd T20) मंगलवार को विशाखापट्नम में खेला जाएगा।
India vs South Africa 3rd T20 : सीरीज में अभी तक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच दिल्ली में खेला गया और दूसरा मैच कटक में हुआ, दोनों मैचों में पिच अलग तरह की थी लेकिन नतीजा एक जैसा। भारत को शुरूआती दो मैचों में हार झेलनी पड़ी, दूसरे मैच में हेनरिक क्लासेन ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिया। मेहमान टीम 2-0 से आगे हैं और अब अगले तीन मैचों में सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ 1 जीत चाहिए जबकि भारत को सभी मैच जीतने होंगे।
यह भी देखें- IND vs SA 3rd T20: भुवनेश्वर कुमार के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, तय ओवर में लेना होगा सिर्फ 1 विकेट
IND vs SA T20 Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए अब तक टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो इस सीरीज में शामिल नहीं है। उनका रिकॉर्ड भी खतरे में हैं लेकिन यहां हम एमएस धोनी और एबी डिविलयर्स के बारे में आपको बताएंगे।
दोनों देशों के बीच टी20 मुकाबलों में एबी डिविलियर्स बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं। अब हेनरिक क्लासेन के पास मौका है दोनों ही विकेट कीपर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का।
IND vs SA Most Runs in T20 : भारत – दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 362 रन
- सुरेश रैना (Suresh Raina) – 339 रन
- जेपी डुमिनी (JP Duminy) – 295 रन
- विराट कोहली (Virat Kohli) – 254 रन
- शिखर धवन (Shikhar Dhawan) – 233 रन
- एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) – 208 रन
- एमएस धोनी (MS Dhoni) – 204 रन
- डेविड मिलर (David Miller) – 183 रन
- हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) – 173 रन

डिविलियर्स और धोनी के बाद विकेट कीपर के रूप में हेनरिक तीसरे नंबर पर हैं, उन्हें 36 रन चाहिए पहले नंबर के विकेट कीपर बल्लेलबाज बनने के लिए और 32 रन चाहिए धोनी को पीछे छोड़ने के लिए।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।