Hardik Pandya Wife: हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने शेयर किया Workout Video, इस लुक में पहुंची थी जिम
Hardik Pandya Wife: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा (Natasa Stankovic) ने जिम में वर्कआउट…

Hardik Pandya Wife: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा (Natasa Stankovic) ने जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया। उनके द्वारा किए शेयर किए गए कई वीडियो में वह अलग अलग वर्कआउट (Gym Workout Video) करती दिख रही हैं। उनके जिम में वर्कआउट के फोटोज दिखाने के साथ आपको बताते हैं नतासा खुद को फिट रखने के लिए क्या कुछ करती है।
हार्दिक पांड्या अभी टीम इंडिया के साथ श्रीलंका सीरीज खेल रहे हैं, वह रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। पांड्या की पत्नी नतासा भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को वह सफ़ेद रंग की टीशर्ट और काले रंग की लेगिंग्स (leggings pants) पहने जिम में पहुंची, जहाँ से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किए। जिसके स्क्रीनशॉट नीचे हैं।

हार्दिक की पत्नी नतासा मशहूर मॉडल, डांसर थी जिन्होंने 31 मई 2020 को हार्दिक के साथ साथ फेरे लिए। इससे पहले 1 जनवरी को दोनों ने सगाई की थी और इसकी खबर भी दोनों ने इंस्टाग्राम के जरिए ही दी थी।

जुलाई 2020 में नतासा ने बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद बढे वजह को कम करने के लिए भी उन्होंने काफी मेहनत की थी। बतौर मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर भी वह लगातार जिम में वर्कआउट और एक्सरसाइज करती थी। शादी के बाद भी वह खुद को फिट रखने के लिए लगातार वर्कआउट करती है।
Asia Cup 2023 Groups: भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल, जारी हुआ टेबल

नतासा खुद को फिट रखने के लिए डांस को भी एक्टिविटी में शामिल करती है। वह अपनी डाइट भी इसी प्रकार से लेती है, वह तला हुआ खाने से बहुत बचती है। वह योगा भी नियमित तौर पर करती है।
Hardik Pandya Wife Nataša Stanković Spotted Outside Gym#HardikPandya #NatašaStanković #Bollywood #Entertainment #Video #trending #Reel #viral #Youtubeshort #shorts #zoomnews pic.twitter.com/0dkS83mrQF
— Zoom News (@Zoom_News_India) January 5, 2023
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Indian Cricket Team News, Latest Sports News, Breaking News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।