भारत के लिए उड़ान भरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स अवार्ड्स समारोह में पहुंचे, हॉट लुक में पहुंची महिला प्लेयर्स
Australia Cricket Awards 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत (Australia Tour of India) के लिए उड़ान भरने से पहले अवार्ड समारोह…

Australia Cricket Awards 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत (Australia Tour of India) के लिए उड़ान भरने से पहले अवार्ड समारोह में पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटर्स अवार्ड्स समारोह में पहुंचे। एलिस पेरी (Ellyse Perry) काफी सुंदर ड्रेस पहनकर अवार्ड्स समारोह में पहुंची। पुरष क्रिकेटर्स की पत्नियों (Australian Cricketers Wife) ने भी अपने हॉट लुक के कारण सबका ध्यान खींचा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर साल अवार्ड्स समारोह का आयोजन करता है। पिछले वर्ष किए गए प्रदर्शन के आधार पर अलग अलग केटेगरी में अवार्ड्स के लिए बोर्ड ने रविवार को समारोह का आयोजन किया। (नीचे अवार्ड्स जीतने वाले खिलाडियों की लिस्ट भी दी गई है)। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष क्रिकेटर्स पहुंचे। उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क आदि सभी पुरुष प्लेयर्स अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे।
LOOK AT ‘EM! 😍😍😍 #AusCricketAwards pic.twitter.com/0RflIJxyDP
— Australian Women’s Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) January 30, 2023
Australian cricketers wife: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे। सभी ब्यूटीफुल नजर आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर भी हॉट लुक में अवार्ड्स समारोह में पहुंची। सभी प्लेयर्स किसी मॉडल या हीरोइन से कम नहीं लग रही थी।
यह भी देखें- आलीम दार के बेटे की शादी में पहुंचे बाबर आजम, भतीजी के साथ फोटो वायरल
Stunners, the lot of them! #AusCricketAwards pic.twitter.com/86dhR0dhhi
— Australian Women’s Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) January 30, 2023
Australian Cricket’s biggest stars have arrived on the Blue Carpet! 🤩
Tune in from 7:35pm AEDT on 7mate and Fox Sports to find out who will take home the Allan Border Medal and Belinda Clark Award!#AusCricketAwards pic.twitter.com/8XEGmrEFM5
— Cricket Australia (@CricketAus) January 30, 2023
Blue carpet arrivals at the #AusCricketAwards coming your way from 7.35pm AEDT on 7mate 🙌 pic.twitter.com/DPdNv98LMX
— 7Cricket (@7Cricket) January 30, 2023

Ellyse Perry: महिला क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा ध्यान एलिसे पेरी के लुक ने खींचा। पिंक रंग की खूबसूरत ड्रेस में वह क़्वीन लग रही थी, फैंस ने भी उनके लुक को खूब सराहा।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा नामित विजेता प्लेयर्स
- Men’s ICC Odi Player of The Year : David Warner
- Women’s ICC Odi Player of The Year: Beth Mooney
- Young Cricketer of the Year: Betty Wilson
- Young Cricketer of the Year: Lance Morris
- Women’s Domestic Player of the Year: Annabel Southerland
- Men’s Domestic Player of the Year: Michael Naser
Australia Tour of India 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 9 फरवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज में बाद ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो आगामी ओडीआई वर्ल्डकप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।