UEFA Europa League: फाइनल में हार के बाद मार्कस रशफोर्ड ने झेली नस्लवादी टिप्पणियां
UEFA Europa League: फाइनल में हार के बाद मार्कस रशफोर्ड ने झेली नस्लवादी टिप्पणियां- मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड मार्कस रशफोर्ड ने गुरुवार…

UEFA Europa League: फाइनल में हार के बाद मार्कस रशफोर्ड ने झेली नस्लवादी टिप्पणियां- मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड मार्कस रशफोर्ड ने गुरुवार को कहा कि यूरोपा लीग फाइनल में विल्लारियल के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कम से कम 70 नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.
पोलैंड के ग्डांस्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में विल्लारियल ने पेनल्टी शूटआउट में 11-10 से जीत दर्ज करने के बाद अपनी पहली प्रमुख ट्रॉफी जीती. नियमित खेल में गेर्राड मोरेनो ने 29 वें मिनट में विल्लारियल को बढ़त दिला दी थी. मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से एडिसन कवानी ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था.
I’m more outraged that one of the abusers that left a mountain of monkey emojis in my DM is a maths teacher with an open profile. He teaches children!! And knows that he can freely racially abuse without consequence…
— Marcus Rashford MBE (@MarcusRashford) May 27, 2021
रशफोर्ड ने मैच समाप्त होने के 90 मिनट के अंदर ट्विटर पर लिखा, “अभी तक मेरे लिए सोशल मीडिया पर 70 नस्ली टिप्पणियां की जा चुकी हैं. जो लोग मुझे पहले से भी बुरा महसूस करवाने के लिए काम कर रहे हैं, उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं.”
रशफोर्ड ने कहा कि तब उन्हें बहुत बुरा लगा जबकि एक व्यक्ति ने उन्हें कई बंदरों की इमोजी भेजी. उस व्यक्ति ने अपना परिचय शिक्षक के रूप में दिया था.
जनवरी में ब्रिटिश पुलिस ने अमेरिका के कई खिलाड़ियों को लक्ष्य बनाकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों की जांच की थी. रशफोर्ड और उनके दो साथी खिलाड़ियों ने कहा था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
रशफोर्ड ने तब लिखा था, “हां, मैं अश्वेत हूं और मुझे इस पर गर्व है.”
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – UEFA Europa League Final: विल्लारियल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर अपना पहला खिताब जीता