UEFA Europa League Final: विल्लारियल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर अपना पहला खिताब जीता
UEFA Europa League Final: विल्लारियल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर अपना पहला खिताब जीता- पोलैंड के ग्डांस्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में…

UEFA Europa League Final: विल्लारियल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर अपना पहला खिताब जीता- पोलैंड के ग्डांस्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में विल्लारियल ने रोमांच से भरपूर पेनल्टी शूटआउट के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड को 11-10 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.
यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी जिया पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह विल्लारियल के किसी भी खिलाड़ी का शॉट नहीं रोक सके और आखिर में गोल करने में भी नाकाम रहे.
दोनों टीमें नियमित समय और अतिरिक्त समय के बाद 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जो लंबा खिंच गया. आखिर में दोनों टीमों के गोलकीपरों को पेनल्टी लेने के लिए आना पड़ा.
विल्लारियल के गोलकीपर गेरोनिमो रूली इस पर गोल करने में सफल रहे. इसके बाद रोली ने डिजिया का कमजोर शॉट रोक दिया. गोल बचाने के बाद रूली मैदान पर लेट गए और सारी टीम उनके पास पहुंच गई.
UNBEATEN ?
? Villarreal are the seventh side to lift either the UEFA Cup or UEFA Europa League without a single defeat in that season.#UELfinal pic.twitter.com/nyph5dCs1o
— UEFA Europa League (@EuropaLeague) May 27, 2021
स्पेन के क्लब विल्लारियल ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई बड़ी ट्रॉफी जीती. यही नहीं उसने फाइनल में यूरोपीय फुटबॉल के शीर्ष क्लब को हराकर यह खिताब हासिल किया.
इससे उसने अगले सत्र के लिए चैंपियंस लीग में भी जगह बनाई जबकि वह स्पेनिश लीग ला लिगा में सातवें स्थान पर रहा था. विल्लारियल के कोच उनाइ इमेरी का यह चौथा यूरोपा लीग खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2014 से 2016 तक सेविला का कोच रहते हुए यह खिताब जीता था.
नियमित खेल में गेर्राड मोरेनो ने 29 वें मिनट में विल्लारियल को बढ़त दिला दी थी. मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से एडिसन कवानी ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था.
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – UEFA चैंपियंस लीग फाइनल के टिकट 30 मिनट में बिक गए, चेल्सी बनाम मैनचेस्टर सिटी शनिवार को होगा LIVE