Football
Lionel Messi Latest News: बदलने वाली है Lionel Messi की लाइफस्टाइल, पेरिस के इस होटल में रहेंगे बार्सिलोना के पूर्व कप्तान

Lionel Messi Latest News: बदलने वाली है Lionel Messi की लाइफस्टाइल, पेरिस के इस होटल में रहेंगे बार्सिलोना के पूर्व कप्तान

Lionel Messi Latest News: बदलने वाली है Lionel Messi की लाइफस्टाइल, पेरिस के इस होटल में रहेंगे बार्सिलोना के पूर्व कप्तान
Lionel Messi Latest News: बदलने वाली है Lionel Messi की लाइफस्टाइल, पेरिस के इस होटल में रहेंगे बार्सिलोना के पूर्व कप्तान- लियोनल मेसी आधिकारिक तौर पर फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) में शामिल हो गए हैं। मेसी और फ्रांस के इस क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो (Lionel Messi PSG contract) […]

Lionel Messi Latest News: बदलने वाली है Lionel Messi की लाइफस्टाइल, पेरिस के इस होटल में रहेंगे बार्सिलोना के पूर्व कप्तान- लियोनल मेसी आधिकारिक तौर पर फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) में शामिल हो गए हैं। मेसी और फ्रांस के इस क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो (Lionel Messi PSG contract) में हुआ है। फ्रेंच क्लब पीएसजी ने मेसी के लिए 2 साल का अनुबंध (Lionel Messi PSG contract)  तैयार किया है। इसमें 2 साल का पक्का कॉन्ट्रैक्ट (Messi to PSG Confirmed) और अंतिम साल वैकल्पिक होगा, यानी उसे बढ़ाने पर बाद में विचार विमर्श हो सकता है। मेसी का कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो का है।

यह भी पढ़ें- Lionel Messi Latest News: PSG क्लब में मेसी की क्या होगी सैलरी, कितने समय तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट, जानिए डिटेल

Lionel Messi Salary In PSG- भारतीय मुद्रा की बात करें तो लियोनल मेसी की सैलरी (Lionel Messi Salary In PSG) पीएसजी क्लब में करीब 300 करोड़ रूपये (3053295000) की है। पेरिस के क्लब से जुड़ने के बाद मेसी की लाइफस्टाइल में भी बदलाव देखने को मिलेगा। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिरी पेरिस में मेसी क्या-क्या नई चीजें एक्सपलोर करते हुए दिखेंगे।

छह बार Ballon d’Or विजेता Catalonia में एक शानदार जिंदगी का मजा ले रहे थे। $400m के नेट वर्थ के साथ मेसी अब Michelin-star restaurants में खाना खाते और सबसे बेहतरीन डिजाइनर बुटीक में शॉपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहां पर वार्षिक पेरिस फैशन वीक भी है, जिसमें आमतौर पर पाल नेमार और अन्य पीएसजी सितारे शामिल होते हैं। इस तरह मेसी फ्रांस की राजधानी में अपना जीवन का आनंद ले सकते हैं।

Lionel Messi in Paris- वर्तमान में, लियोनेल रॉबर्ट डी नीरो, मैडोना और किम कार्दशियन की पसंद के पसंदीदा पांच सितारा रॉयल मोंसेउ में रह रहे हैं। नेमार 2017 में वहां रुके थे और इसके सुपर-सूट में से एक के लिए कमरों की कीमत 17,50,399 प्रतिदिन की हो सकती है। हालांकि, मेसी अभी घर की तलाश में हैं।

यह भी पढ़ें-

Lionel Messi in Paris- मेसी बार्सिलोना के साथ पहली बार सन 2000 में जुड़े थे, वह टीम की जूनियर टीम के लिए खेला करते थे। इसके बाद 2003 से 2005 तक बार्सिलोना बी और सी टीम के लिए खेले। मेसी ने 24 जून 2005 अपने जन्मदिन पर पहली बार बार्सिलोना की सीनियर टीम के साथ अनुबंध किया था। तब से लेकर आज तक लियोनेल मेसी इस क्लब के साथ जुड़े हुए थे। लियोनेल मेसी इस क्लब को ऊंचाइयों पर लेकर गए, तो क्लब ने भी मेसी का साथ पहले कभी नहीं छोड़ा था।

Editors pick