Football
Lionel Messi Latest News: PSG क्लब में मेसी की क्या होगी सैलरी, कितने समय तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट, जानिए डिटेल

Lionel Messi Latest News: PSG क्लब में मेसी की क्या होगी सैलरी, कितने समय तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट, जानिए डिटेल

Lionel Messi Latest News: PSG क्लब में मेसी की क्या होगी सैलरी, कितने समय तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट, जानिए डिटेल
Lionel Messi Latest News: PSG क्लब में मेसी की क्या होगी सैलरी, कितने समय तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट, जानिए डिटेल: लियोनल मेसी और पीएसजी एफसी के बीच कॉन्ट्रैक्ट (Messi to PSG Confirmed) पूरा हो गया है। मेसी और फ्रांस के इस क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो में हुआ है। मेसी के नए कॉन्ट्रैक्ट के […]

Lionel Messi Latest News: PSG क्लब में मेसी की क्या होगी सैलरी, कितने समय तक रहेगा कॉन्ट्रैक्ट, जानिए डिटेल: लियोनल मेसी और पीएसजी एफसी के बीच कॉन्ट्रैक्ट (Messi to PSG Confirmed) पूरा हो गया है। मेसी और फ्रांस के इस क्लब के बीच कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो में हुआ है। मेसी के नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही उनकी तस्वीर बार्सिलोना के स्टेडियम कैम्प नाऊ से उतारी गई, जिसका वीडियो भी सामने आया। 8 अगस्त को मेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जानिए पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने क्या कहा। Lionel messi New Club 2021

मेसी की पीएसजी क्लब में सैलरी : Lionel Messi Salary In PSG

फ्रेंच क्लब पीएसजी ने मेसी के लिए 2 साल का अनुबंध तैयार किया है। इसमें 2 साल का पक्का कॉन्ट्रैक्ट (Messi to PSG Confirmed) और अंतिम साल वैकल्पिक होगा, यानी उसे बढ़ाने पर बाद में विचार विमर्श हो सकता है। मेसी का कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो का है। भारतीय मुद्रा की बात करें तो लियोनल मेसी की सैलरी (Lionel Messi Salary In PSG) पीएसजी क्लब में करीब 300 करोड़ रूपये (3053295000) की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sky Sports (@skysports)

21 सालों बाद बार्सिलोना से अलग हुए मेसी

मेसी बार्सिलोना के साथ पहली बार सन 2000 में जुड़े थे, वह टीम की जूनियर टीम के लिए खेला करते थे। इसके बाद 2003 से 2005 तक बार्सिलोना बी और सी टीम के लिए खेले। मेसी ने 24 जून 2005 अपने जन्मदिन पर पहली बार बार्सिलोना की सीनियर टीम के साथ अनुबंध किया था। तब से लेकर आज तक लियोनेल मेसी इस क्लब के साथ जुड़े हुए थे। लियोनेल मेसी इस क्लब को ऊंचाइयों पर लेकर गए, तो क्लब ने भी मेसी का साथ पहले कभी नहीं छोड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

यह भी पढ़ें – IPL 2021: CSK कप्तान MS Dhoni के ट्विटर पर लौट आया ब्लू टिक, जानिए कंपनी ने क्यों हटाया था?

 

Editors pick