COVID-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन हुआ शामिल
COVID-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन हुआ शामिल- चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) फाउंडेशन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के…

COVID-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन हुआ शामिल- चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) फाउंडेशन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आया है और इस घातक बीमारी से प्रभावित शहर के कमजोर तबके के लोगों को बीच सूखे राशन का वितरण कर रहा है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीएफसी फाउंडेशन ने इंडियन सुपर लीग (ISL) क्लब के आधिकारिक एसोसिएट प्रायोजक एको इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है और ये सूखा राशन वितरित करने की अक्षय पात्र फाउंडेशन की पहल में मदद कर रहे हैं.
इस साझेदारी के तहत चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन और एको इंश्योरेंस ने 10 लाख रुपये जुटाए हैं जो अक्षय पात्र फाउंडेशन के जरिए चेन्नई के कमजोर तबके के कोविड-19 से प्रभावित हजार से अधिक परिवारों को सूखा राशन वितरित करने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे.
In the coming days, we at Chennaiyin FC are dedicating our tweets to those with urgent #COVID requirements across Tamil Nadu.
Tag us and we will share your requests so that our Twitter community can connect and help each other out. Let’s fight this battle together ?
— Chennaiyin FC ?? (@ChennaiyinFC) April 24, 2021
अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से तैयार सूखे राशन की किट में चावल, दाल, गेहूं, मसाले, तेल, चीनी, नमक के अलावा अन्य सामान है जो मुश्किल के समय में इन परिवारों के काम आएगा.
चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन और एको इंश्योरेंस ने प्रशंसकों, समर्थकों और लोगों से अपील की है कि वो इस भलाई के काम के लिए दिल खोलकर दान दें.
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – अपने खेल में और सुधार लाने पर काम कर रहे हैं युवा फुटबॉलर अनिरुद्ध थापा