Football
EURO 2020, Italy vs England final: मेजर टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ कभी नहीं जीता इंग्लैंड, 41 साल में हारे 4 मैच; देखें लिस्ट

EURO 2020, Italy vs England final: मेजर टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ कभी नहीं जीता इंग्लैंड, 41 साल में हारे 4 मैच; देखें लिस्ट

EURO 2020, Italy vs England final: मेजर टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ कभी नहीं जीता इंग्लैंड, 41 साल में हारे 4 मैच; देखें लिस्ट
EURO 2020, Italy vs England final: मेजर टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ कभी नहीं जीता इंग्लैंड, 41 साल में हारे 4 मैच, देखें लिस्ट: यूरो 2020 (EURO 2020) का फाइनल मुकाबला इटली और इंग्लैंड (Italy vs England final) के बीच 11 जुलाई (रविवार) की रात खेला जाएगा। मुकाबले से पहले कयासों के दौर जारी हैं। […]

EURO 2020, Italy vs England final: मेजर टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ कभी नहीं जीता इंग्लैंड, 41 साल में हारे 4 मैच, देखें लिस्ट: यूरो 2020 (EURO 2020) का फाइनल मुकाबला इटली और इंग्लैंड (Italy vs England final) के बीच 11 जुलाई (रविवार) की रात खेला जाएगा। मुकाबले से पहले कयासों के दौर जारी हैं। कुछ एक्सपर्ट इटली (Italy) के फॉर्म को देखते हुए उसे जीत का दावेदार बता रहे हैं तो कुछ पहली बार फाइनल में पहुंची इंग्लैंड (England) पर दांव लगा रहे हैं। (Italy vs England) मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि मुकाबला बराबरी का होगा, लेकिन पुराने आंकड़े इंग्लैंड के खिलाफ हैं।

ये पढ़ें: Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर

EURO 2020: इंग्लैंड और इटली (Italy vs England) के बीच अब तक मेजर टूर्नामेंट (यूरो या वर्ल्ड कप) में चार मुकाबले हुए हैं। उन चारों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड मेजर टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में हमेशा खराब प्रदर्शन करता आया है। वह 1966 के बाद पहली बार किसी बड़े इवेंट के फाइनल में पहुंचा है। तब वह चैंपियन बना था। 1966 से पहले भी वह किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंचा था।

Italy vs England final: फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जीत का रिकॉर्ड 100% है। दूसरी ओर, इटली छह वर्ल्ड कप फाइनल खेला है और उसे पांच में जीत मिली है। यूरो कप की बात करें तो इटली (Italy) की टीम तीन बार फाइनल खेली है और एक बार चैंपियन बनी है। दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। इटली ने 1968 में यूरो कप अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2000 और 2012 में उसे हार मिली थी।

ये पढ़ें: Tokyo Olympics: 89 साल से ओलंपिक मेडल टैली में टॉप-20 में नहीं आया भारत, देखिए हर बार के रिजल्ट

EURO 2020: इटली और इंग्लैंड (Italy vs England) के मुकाबलों की बात करें तो मेजर टूर्नामेंट में पहली बार दोनों टीमें 1980 में आमने-सामने हुई थीं। तब ग्रुप स्टेज में इटली ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया था। तब मार्को टारडेली ने इंग्लैंड (England) के गोलकीपर पीटल शिल्टन को छकाते हुए गोल कर दिया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 1990 वर्ल्ड कप मैच में आमने-सामने हुई थीं। तब तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में इटली 2-1 से जीता था।

ये पढ़ें: Tokyo Olympics: दर्शकों को लेकर बड़ा फैसला, खाली स्टेडियम में होगा ओलंपिक का पूरा आयोजन

Italy vs England final: इंग्लैंड के इटली के खिलाफ तीसरी हार 2012 में मिली थी। यूरो कप के क्वार्टरफाइनल में एक्स्ट्रा टाइम तक स्कोर 0-0 रहा था। दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके थे। इटली (Italy) ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया था। दिग्गज प्लेयर आंद्रे पिर्लो ने पेनल्टी शूटआउट में यादगार गोल दागा था। यह दोनों टीमों के बीच अब तक हुआ इकलौता नॉकआउट मैच था। इसके बाद 2014 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड (England) को इटली के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

Editors pick