IND vs WI LIVE: फ्लोरिडा में आखिरी दो टी20 मैच से पहले Hardik Pandya अपने पुराने दोस्त कीरोन पोलार्ड से मिले, देखें तस्वीरें- Check Out
IND vs WI LIVE: सालों से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिस भी टीम में रहे, उसका अभिन्न हिस्सा रहे हैं। चाहे भारतीय…

IND vs WI LIVE: सालों से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिस भी टीम में रहे, उसका अभिन्न हिस्सा रहे हैं। चाहे भारतीय टीम (Team India) हो या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)। और इसलिए आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए कई साल बिताने के बाद, पांड्या और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) बेहद अच्छे दोस्त हैं। दरअसल इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इसी दौरान हार्दिक पांड्या ने अपने पूराने साथी कीरोन पोलार्ड से मुलाकात की। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इस मुलाकात की हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। बता दें कि, पांड्या पोलार्ड से मिलने उनके घर गए थे। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने लिखा कि कैरेबियाई क्रिकेटर ने उनका और उनके परिवार का दिल खोलकर स्वागत किया। इसके साथ ही पांड्या ने उन्हें ‘राजा’ भी लिखकर संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी! सोमवार को स्क्वाड का ऐलान
बात दें कि, पांड्या ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “कोई भी कैरिबियाई दौरा तब तक पूरा नहीं होता जबतक आप राजा (कीरोन पोलार्ड) के घर नहीं जाते हो। पोली मेरे पसंदीदा और आपके खूबसूरत परिवार की ओर से मेजबानी करने के लिए धन्यवाद।”
No trip to the Caribbean is complete without a visit to the King’s home ❤️❤️ Polly my favourite and your beautiful family, thank you for hosting me my brother 🥰❤️😘 @KieronPollard55 pic.twitter.com/pGdhNX0n6l
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 4, 2022
IND vs WI LIVE: अब तक यह कैरिबियन दौरा भारतीय टीम के लिए बेहतरीन रहा है। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने कब्जे में की है। वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी का लक्ष्य मौजूदा T20I सीरीज जीतना है। सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।