IPL: यूसुफ पठान ने याद किया RR और KKR के लिए जीता टाइटल, लिखा पोस्ट
IPL: यूसुफ पठान ने याद किया RR और KKR के लिए जीता टाइटल, लिखा पोस्ट : दुनिया की सबसे मशहूर और रोमांचक…

IPL: यूसुफ पठान ने याद किया RR और KKR के लिए जीता टाइटल, लिखा पोस्ट : दुनिया की सबसे मशहूर और रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. आज ही के दिन राजस्थान रॉयल्स लीग के डेब्यू सीजन की विजेता बनी थी. इतना ही नहीं साल 2014 कोलकाता नाइट राइजर्स ने आज ही के दिन टाइटल जीता था.
इन दोनों विजेता टीम का हिस्सा ऑलराउंडर यूसुफ पठान रहे थे. उन्होंने आज दो ट्वीट किए और उन पलों को याद किया.
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “टाइम फ्लाइज, 13 साल पहले, राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल का डेब्यू सीजन जीता था.
Time flies, 13 years ago, won the inaugural IPL season with @rajasthanroyals. Still remember our captain/mentor @ShaneWarne‘s inspirational words and messages. My performance in the final will stay close to my heart. A season I loved to the core. pic.twitter.com/QvENevq2Vq
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) June 1, 2021
आज भी कप्तान और मेंटॉर शेन वॉर्न के मनोबल बढ़ाने वाले शब्द और मैसेज मुझे याद हैं. फाइनल में मेरा प्रदर्शन मेरे दिल के बहुत करीब है. एक ऐसा सीजन जिससे मैंने दिल से प्यार किया.”
Second title at @KKRiders ! It came exactly on this day, seven years ago. @GautamGambhir ‘s style of captaincy was remarkable throughout the tournament. Always enjoyed being part of the franchise, my second home. pic.twitter.com/W9xKJjZrAa
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) June 1, 2021
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “केकेआर के साथ दूसरा टाइटल. ये भी ठीक उसी दिन हुआ, सात साल पहले. गौतम गंभीर की कप्तानी का स्टाइल रिमार्केबल था. इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने मेरे लिए हमेशा खुशी की बात थी, मेरा दूसरा घर.”