Cricket
IND vs ENG 4th Test: Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस मामले में Sachin Tendulkar और Ricky Ponting सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

IND vs ENG 4th Test: Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस मामले में Sachin Tendulkar और Ricky Ponting सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

IND vs ENG 4th Test: Virat Kohli ने रचा इतिहास, International Runs के मामले में Sachin Tendulkar और Ricky Ponting सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
IND vs ENG 4th Test: Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस मामले में Sachin Tendulkar और Ricky Ponting सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। कोहली सबसे तेज 23 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए […]

IND vs ENG 4th Test: Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस मामले में Sachin Tendulkar और Ricky Ponting सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। कोहली सबसे तेज 23 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। Virat Kohli, International Runs, Virat Kohli Records, Sachin Tendulkar, Ricky Ponting

IND vs ENG 4th Test: दरअसल, विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) की कुल 490 पारी में अपने 23 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। यह उपलब्धि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे द ओवल टेस्ट में हासिल की। उन्होंने पहली पारी में उतरने के बाद चौका लगाकर अपना खाता खोला और इसी के साथ रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें; Follow live updates

सचिन दूसरे और पोंटिंग तीसरे नंबर पर
IND vs ENG 4th Test: कोहली के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 522 पारी में अपने 23 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। उनके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने यह कीर्तिमान रचने के लिए 544 पारी खेली थीं।

सबसे तेज 23 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

  • पारी      प्लेयर
    490 Virat Kohli*
    522 Sachin Tendulkar
    544 Ricky Ponting
    551 Jacques Kallis
    568 Kumar Sangakkara
    576 Rahul Dravid
    645 M Jayawardene

विराट ने 70 इंटरनेशनल शतक जमाए
विराट कोहली ने अब तक 95 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने में 7671 और वनडे में 12169 रन बनाए। टी-20 में विराट कोहली के नाम 3159 रन दर्ज हैं। विराट कोहली ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक जमाए हैं। टी-20 में अब तक वे यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके।

Virat Kohli, International Runs, Virat Kohli Records, Sachin Tendulkar, Ricky Ponting

Editors pick