Cricket
IPL खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के 5वें खिलाड़ी बनेंगे Umran Malik, जानिए अब तक किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेले और रिकॉर्ड

IPL खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के 5वें खिलाड़ी बनेंगे Umran Malik, जानिए अब तक किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेले और रिकॉर्ड

India-A vs South Africa-A: IPL के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज Umran Malik के सिलेक्शन पर पिता और परिवार खुश, South Africa Series, India Team
IPL खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के 5वें खिलाड़ी बनेंगे Umran Malik, जानिए अब तक किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेले और रिकॉर्ड- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फेज-2 UAE में 19 सितंबर से शुरू हो गया। इसके 2 दिन बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने क्वारैंटाइन कर […]

IPL खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के 5वें खिलाड़ी बनेंगे Umran Malik, जानिए अब तक किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेले और रिकॉर्ड- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फेज-2 UAE में 19 सितंबर से शुरू हो गया। इसके 2 दिन बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने क्वारैंटाइन कर दिया गया। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान इस सीजन में हैदराबाद टीम के नेट बॉलर थे। Umran Malik, Jammu Kashmir Cricketers, IPL Jammu Kashmir Cricketers, J&K Players in IPL, Indian Premier League, Abdul Samad

साथ ही उमरान मलिक IPL में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के 5वें क्रिकेटर बन गए हैं। टूर्नामेंट में खेलने वाले परवेज रसूल जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद रसिक आलम, मंजूर डार और फिर अब्दुल समद को खेलने का मौका मिला।

परवेज रसूल: यह आईपीएल खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले क्रिकेटर थे। उन्हें पुणे वॉरियर्स ने खरीदा था। रसूल ने आईपीएल में 2016 सीजन आखिरी खेला था। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 11 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 4 ही विकेट लिए थे। रसूल ने टीम इंडिया के लिए भी एक वनडे और एक टी-20 भी खेला।

मंजूर डार: जम्मू-कश्मीर के इस क्रिकेटर को किंग्स इलेवन पंजाब (अभी पंजाब किंग्स) ने 2018 में 20 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। वे आईपीएल खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर ने थे। हालांकि, उन्हें अब तक आईपीएल में मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

रसिक सलाम: इस ऑलराउंडर को 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला था। इस मैच में उन्होंने 42 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला था। बल्लेबाजी में भी उन्होंने नाबाद 5 रन ही बनाए थे।

अब्दुल समद: इस स्टार ऑलराउंडर को 2020 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। मौजूदा सीजन (2021) में भी टीम के रेग्युलर प्लेयर हैं। अब्दुल समद ने अब तक टूर्नामेंट में 17 मैच खेले, जिसमें 19.44 की औसत से 175 रन बनाए हैं। 33 रन उनका बेस्ट स्कोर है। गेंदबाजी में अब्दुल समद ज्यादा सफल नहीं हो सके। उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला है। Umran Malik, Jammu Kashmir Cricketers, IPL Jammu Kashmir Cricketers, J&K Players in IPL, Indian Premier League, Abdul Samad

Editors pick