Cricket
T20 World Cup Press Conference: खत्म हुई कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए रोहित और बाबर आजम ने क्या कुछ कहा

T20 World Cup Press Conference: खत्म हुई कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए रोहित और बाबर आजम ने क्या कुछ कहा

T20 World Cup Press Conference: खत्म हुई कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए रोहित और बाबर आजम ने क्या कुछ कहा
T20 World Cup Live Press Conference: टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट में शामिल हो रही सभी 16 टीमों के कप्तान शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक साथ पहुंचे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई अपडेट दिए तो वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस का अंत बाबर आजम (Babar […]

T20 World Cup Live Press Conference: टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट में शामिल हो रही सभी 16 टीमों के कप्तान शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक साथ पहुंचे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई अपडेट दिए तो वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस का अंत बाबर आजम (Babar Azam) के जन्मदिन केक काटने के साथ हुआ। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

प्रेस खत्म होने के बाद सभी कप्तानों ने एक ग्रुप सेल्फी ली, जिसमे सभी 16 टीमों के कप्तान आएं। इसी के साथ क्रिकेट टी20 विश्वकप का बिगुल बज चुका है, रविवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्डकप में हर एक मैच महत्वपूर्ण होने वाला है, और हर मैच की लाइव अपडेट, वर्ल्डकप से जुड़ी लाइव कवरेज, सभी ख़बरें आप Hindi.InsideSport.In पर देख सकोगे।

सभी कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस खत्म हुई। आरोन फिंच केक लेकर आए और बाबर आजम को दिया। आपको बता दें कि आज बाबर आजम का जन्मदिन है। स्टेज पर उन्हें जन्मदिन की शुभकमनाएं दी गई। बाबर आजम ने स्टेज पर केक काटा, इसके बाद बैक स्टेज भी सभी ने मिलकर एक दूसरा केक काटा।

रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा – उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म को वर्ल्डकप में बरक़रार रखेंगे। वह बहुत महत्वपूर्ण प्लेयर हैं, और टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

बाबर अंजाम – रोहित मुझे बड़े हैं, मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उनसे सीख सकूं।

रोहित शर्मा – घर में क्या हाल चाल है, फॅमिली कैसी है। जब भी हम मिलते हैं, यही बात होती है। हमारी पिछली जनरेशन ने भी हमे यही बताया कि यही बात होती है कि कौन सी गाड़ी खरीदने वाले हो।

रोहित शर्मा ने कहा – मैंने बताया कि इंजरी होती रहती है, उसको लेकर आप ज्यादा परेशानी नहीं दिखा सकते। हमे आगे क्या करना है, उसके बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत है। हमने जब भी नए लड़कों को मौका दिया, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिया। हमारा काम है कि नए लड़कों को मोटीवेट करें, और उससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते। हमने पर्थ में अभ्यास मैच खेला। 23 को पहले मैच से पहले हम अपनी प्लेइंग 11 तैयार कर लेंगे। मैं लास्ट मिनट पर फैसले लेने वाला नहीं हूं, हमने खिलाड़ियों को हिंट देकर रखा है कि कौन खेलने वाला है।

बाबर आजम ने कहा – भारत के साथ हमेशा मैच हाई लेवल का होता है। ऑन फील्ड हम एन्जॉय करते हैं. हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट अच्छी है।

रोहित शर्मा – देखिए इंजरी खेल का हिस्सा है। इसमें हम ज्यादा कुछ नहीं कर सके, क्योंकि इतने मैच खेलोगे तो इंजरी होगी। हमारा फोकस यही था कि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को स्ट्रांग करना है, इसलिए पिछले एक साल में नए लड़कों को खिलाया गया। कोरोना के बाद शमी अपने फार्म हॉउस में थे, फिर एनसीए में काफी मेहनत के बाद वो ब्रिस्बेन पहुंचे। कोरोना के बाद रिकवरी काफी अच्छा रहा है, शमी को लेकर अच्छा लग रहा है।

काफी कोशिश की है प्लेयर को मैनेज करने की, लेकिन ऐसा हो (इंजरी) जाता है। इसलिए हमारा फोकस था कि अपने बेच वाले खिलाड़ियों को तैयार करना है, उन्हें गेम खिलाया जाए, बैक किया जाए। जो गेंदबाज अभी टीम में आए हैं। वह काफी मैच खेलकर आए है, ना सिर्फ एक दो मैच खेलकर तो ये हमारे लिए सकारात्मक है।

रोहित शर्मा – ये महत्वपूर्ण है सभी कप्तानों के लिए, आनी वाली जनरेशन को हम इस खेल के लिए प्रेरित कर सके। खेल को जितना ज्यादा ग्लोबल कर सके।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा – हम काफी संतुलित टीम है। सिर्फ प्लेइंग की बात नहीं बल्कि पूरे स्क्वॉड को भी देखें तो हमारी टीम काफी संतुलित है। वर्ल्डकप को लेकर हमारे अंदर सकारात्मकता है।

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा – ये गर्व की बात है कि हम सीधे सुपर 12 में खेलेंगे। हम वर्ल्डकप को लेकर काफी उत्साहित है।

T20 World Cup: भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा से होंगी खास बातचीत, कल होगी सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस: Follow LIVE UPDATE

T20 World Cup: ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 तीन चरणों में खेला जाएगा। पहले दौर में क्वालीफाइंग चरण में चार टीमों के दो समूह राउंड-रॉबिन प्रारूप में भिड़ेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें उन आठ टीमों में शामिल होंगी जो पहले ही सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी होंगी। सुपर 12 चरण में छह-छह टीमों के दो ग्रुप राउंड-रॉबिन खेलेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick