Cricket
T20 World Cup: Bangladesh के कप्तान Mahmudullah के साथ घटी अजीबोगरीब घटना, प्रेस कांफ्रेंस के बीच में होना पड़ा चुप; Watch Video

T20 World Cup: Bangladesh के कप्तान Mahmudullah के साथ घटी अजीबोगरीब घटना, प्रेस कांफ्रेंस के बीच में होना पड़ा चुप; Watch Video

T20 World Cup: Bangladesh के कप्तान Mahmudullah के साथ घटी अजीबोगरीब घटना- Mahmudullah press conference, Bangladesh vs Scotland, watch video
T20 World Cup- Mahmudullah press conference: बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland)के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उसने सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपनी राह को मुश्किल बना लिया। उसका सामना मंगलवार (19 अक्टूबर) को अब ओमान से होगा। वह बांग्लादेशी टीम […]

T20 World Cup- Mahmudullah press conference: बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland)के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उसने सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपनी राह को मुश्किल बना लिया। उसका सामना मंगलवार (19 अक्टूबर) को अब ओमान से होगा। वह बांग्लादेशी टीम के लिए करो या मरो वाला मुकाबला होगा। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह के साथ अजीबोगरीब घटना घटी। उन्हें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीच में ही चुपा होना पड़ा। उसक वीडियो सोशल मीडिया अब वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup- Mahmudullah press conference: मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ सेकंड के लिए रुकना पड़ा क्योंकि स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जीत का जश्न जोर-जोर से राष्ट्रगान गाकर मना रहे थे। बांग्लादेश के कप्तान ने धैर्यपूर्वक स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के अपना गान खत्म करने का इंतजार किया और फिर मीडिया को जवाब देना जारी रखा।

T20 World Cup- Mahmudullah press conference: क्रिकेट स्कॉटलैंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसने लिखा कि वे अगली बार शोर को कम रखेंगे। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,”क्षमा करें, हम अगली बार आवाज धीमी रखेंगे।” स्कॉटलैंड के खिलाफ 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि उनके बल्लेबाज मैच में ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम को आगामी मैचों में अपनी कमर कसने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan LIVE: कोच रवि शास्त्री के साथ अन्य खिलाड़ियों ने देखी बाबर आजम की बल्लेबाजी; पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए बनाएंगे खास प्लान

T20 World Cup- Mahmudullah press conference: महमुदुल्लाह ने कहा, “मुझे लगता है कि विकेट काफी अच्छा था और 140 रन को चेज करने योग्य था। हम बीच में किसी एक ओवर को बड़े ओवर में बदलने से चूक गए। गेंदबाजों ने अपना काम बहुत अच्छा किया लेकिन बल्लेबाजी इकाई आज अच्छी नहीं थी।”

Bangladesh vs Scotland: उन्होंने कहा, ‘हां, जब आप 140 का पीछा नहीं कर सकते, तो आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत होती है। गलतियों को सुधारने की जरूरत होती है। हमें अभी सकारात्मक रहने की आवश्यकता है। गलतियों को नहीं दोहराना होगा। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार था। मैदान और दर्शक भी बेहतरीन थे। हमें फिर से उठना होगा और बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।”

Bangladesh vs Scotland: स्कॉटलैंड ने ग्रुप बी के इस मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे। उसके लिए क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों पर 45 रन बनाए। ग्रीव्स ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। मुशफिकुर रहीम (36 गेंदों पर 38) और शाकिब अल हसन (28 गेंदों पर 20) जब बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे तब ग्रीव्स ने इन दोनों को लगातार ओवरों में आउट किया। बांग्लादेश की टीम आखिर में सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई। इस तरह से स्कॉटलैंड ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए थे।

Also Read: India vs Pakistan LIVE: Coach Ravi Shastri & players watch Babar Azam bat, take notes before big clash on Sunday

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick