Cricket
T20 World Cup 2021: Hasan Ali की पत्नी Samiya Hasan Ali ने कहा- पाकिस्तान प्रशंसकों से नहीं मिली धमकी

T20 World Cup 2021: Hasan Ali की पत्नी Samiya Hasan Ali ने कहा- पाकिस्तान प्रशंसकों से नहीं मिली धमकी

T20 World Cup 2021: T20 World Cup में AUS Vs PAK में Hasan Ali की पत्नी Samiya Hasan Ali ने धमकी की अफवाहों का किया खंडन
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल 2 में पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन अली (Hasan Ali) की पत्नी सामिया हसन अली (Samiya Hasan Ali) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। गुरुवार (11 नवंबर) को टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया (AUS Vs PAK) […]

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल 2 में पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन अली (Hasan Ali) की पत्नी सामिया हसन अली (Samiya Hasan Ali) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। गुरुवार (11 नवंबर) को टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया (AUS Vs PAK) से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

AUS Vs PAK-Hasan Ali: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवर में 44 रन देकर एक भी विकेट न लेने वाले अली को और अधिक निराशा हुई। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दो ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी, वेड ने शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर एक बेतहाशा स्विंग ली और हसन की ओर एक स्कीयर भेजा, जो उनसे छूट गया। उसेक बाद वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद हसन के लिए सोशल मीडिया नर्क के समान हो गई। ट्रोलर्स ने क्रिकेटर और उनके परिवार को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

ये भी पढ़ें- PAK vs AUS, T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की हार से टूटा नन्हे फैन का दिल, रो-रोकर मचा दिया हंगामा; वीडियो वायरल

T20 World Cup-Samiya Hasan Ali: हसन अली की पत्नी सामिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि पाकिस्तान के लोगों ने ना तो मुझे ना मेरी बेटी को किसी प्रकार की धमकी दी। सामिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि “इस फर्जी खाते से इतने ट्वीट चल रहे हैं कि मुझे, हसन और मेरी बेटी को पाकिस्तान के लोगों से धमकियां मिल रही हैं, जो बिल्कुल गलत है।” हसन अली की पत्नी ने कहा कि हमें हमेशा से पाकिस्तान की जनता से सपोज्ञट ही मिला है। कृपया मेरी किसी किसी फेक अकाउंट को फॉलो न करें। सामिया ने आगे कहा कि, “मैं ट्विटर पर नहीं हूं। कृपया मेरे होने का दावा करने वाले अकाउंट की रिपोर्ट करें।”

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

Editors pick