Cricket
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सिलेक्शन से पहले Venkatesh Iyer ने गेंद से किया कमाल, Sanju Samson फेल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सिलेक्शन से पहले Venkatesh Iyer ने गेंद से किया कमाल, Sanju Samson फेल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया चयन से पहले Venkatesh Iyer ने किया कमाल, Sanju Samson फेल- India vs New Zealand
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की बदौलत मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में सोमवार को यहां बिहार को नौ विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs […]

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की बदौलत मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में सोमवार को यहां बिहार को नौ विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान एक या दो दिन में हो जाएगा। उससे पहले वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी में कमाल कर ऑलराउंडर के तौर पर अपना दावा मजबूत किया है। दूसरी ओर, केरल की ओर से खेलने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) लगातार दूसरे मैच में फेल हो गए। खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: आवेश (छह रन पर तीन विकेट), वेंकटेश (दो रन पर दो विकेट), मिहिर हिरवानी (15 रन पर दो विकेट) और कुलदीप सेन (15 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई। बिहार की ओर से सकिबुल गनी (21) ही 20 रन के स्कोर को पार कर पाए। मध्य प्रदेश ने इसके बाद वेंकटेश (Venkatesh Iyer) ने बल्ले से नाबाद 36 और कुलदीप गेही ने 21 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट की 48 रन की साझेदारी से 5.4 ओवर में ही एक विकेट पर 60 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: ग्रुप के अन्य मुकाबलों में केरल ने असम को आठ विकेट से हराया जबकि गुजरात ने भी रेलवे को इसी अंतर से मात दी। असम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। केरल की ओर से बासिल थंपी ने 21 रन देकर तीन जबकि जलज सक्सेना ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali trophy 2021: दिल्ली की कातिलाना गेंदबाजी के आगे नहीं टिकी उत्तर प्रदेश की टीम, मिली करारी शिकस्त

केरल ने इसके जवाब में रोहन कुन्नुमल (नाबाद 56) , मोहम्मद अजहरूद्दीन (24) और सचिन बेबी (नाबाद 21) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मैच में सिर्फ 14 रन ही बना सके। पिछले मैच में रेलवे के खिलाफ वे 16 रन ही बना सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) टीम में चुने जाने के वे भी दावेदार हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: दूसरी तरफ, रेलवे की टीम उपेंद्र यादव (41) की उपयोगी पारी के बावजूद नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से हार्दिक पटेल ने 21 रन देकर तीन जबकि रूष कलारिया और अर्जन नागवासवाला ने दो-दो विकेट चटकाए। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल पटेल (59) के अर्धशतक और कप्तान प्रिंयाक पंचाल (नाबाद 43) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 92 रन की साझेदारी की बदौलत 12 ओवर में ही दो विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की।

चौथे दौर के मुकाबलों के बाद मध्यप्रदेश और गुजरात समान 12 अंकों के साथ पहले दो स्थान पर हैं। इनके बाद केरल (आठ), असम (आठ), रेलवे (चार) और बिहार (चार) का नंबर आता है।

खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick