इन 3 कॉमेडी बॉलीवुड फिल्मों को हमेशा देखते हैं सूर्यकुमार यादव, डायलॉग हैं मुंह-जबानी याद
इन 3 कॉमेडी बॉलीवुड फिल्मों को हमेशा देखते हैं सूर्यकुमार यादव, डायलॉग हैं मुंह-जबानी याद : भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई…

इन 3 कॉमेडी बॉलीवुड फिल्मों को हमेशा देखते हैं सूर्यकुमार यादव, डायलॉग हैं मुंह-जबानी याद : भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो आज फ्रेंचाइजी ने शेयर किया जिसमें वे अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वे अपने खाली समय में हमेश ये तीन कॉमेडी फिल्में देखते हैं.
बता दें कि उन्होंने एमएक्स टकाटक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे अंदाज अपना-अपना, फिर हेरा फेरी और चुपके चुपके हमेशा देखते हैं. उनको अंदाज अपना-अपना के डायलॉग भी मुंह-जबानी याद हैं.
यहां देखिए वीडियो-
From ‘Andaz Apna Apna’ to ‘Hera Pheri’ ?
?: 106 seconds of Surya talking about his favourite comedy movies from Bollywood ?#OneFamily #MumbaiIndians #KhelTakaTak @surya_14kumar @MXTakaTak MI TV pic.twitter.com/9se9f2ZtaW
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 26, 2021
मुंबई इंडियंस ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, “From ‘Andaz Apna Apna’ to ‘Hera Pheri’ Face with tears of joy, 106 seconds of Surya talking about his favourite comedy movies from Bollywood “
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2021 का हिस्सा थे. उन्होंने सात मैच खेले और 173 रन बनाए थे. इसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल था. उन्होंने इस सीजन कुल 22 चौके और 5 छक्के जड़े थे. वे 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 108 मैच खेल लिए हैं जिसमें उन्होंने 2197 रन बनाए हैं. वे एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उनके नाम 12 अर्धशतक हैं और उनका हाइएस्ट स्कोर 79 है.