Cricket
RSWS 2022 WI-L vs NZ-L Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को बनाए अपनी ड्रीम टीम का कप्तान और उपकप्तान: Follow Live updates

RSWS 2022 WI-L vs NZ-L Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को बनाए अपनी ड्रीम टीम का कप्तान और उपकप्तान: Follow Live updates

RSWS 2022 WI-L vs NZ-L Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को बनाए अपनी ड्रीम टीम का कप्तान और उपकप्तान: Follow Live updates
WI-L vs NZ-L Dream11 Prediction: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) में बुधवार को वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (WI-L vs NZ-L) के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला देहरादून (Dehradun) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। जहां वेस्टइंडीज अंक तालिका में 5 अंको के साथ […]

WI-L vs NZ-L Dream11 Prediction: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) में बुधवार को वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (WI-L vs NZ-L) के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला देहरादून (Dehradun) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। जहां वेस्टइंडीज अंक तालिका में 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं न्यूजीलैंड महज 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इसलिए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम टीम। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बता दें कि, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छे हैं। वहीं बल्लेबाजी में ड्वेन स्मिथ और विलियम पारकिंस टीम को मजबूत बनाते हैं। जबकि महान दिग्गज ब्रायन लारा मुकाबले में बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। साथ ही गेंदबाजी में सुलेमान बेन और डैरेन पॉवेल विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। न्यूजीलैंड टीम को वेस्टइंडीज टीम से पार पाना आसान नहीं होगा।

RSWS 2022 WI-L vs NZ-L Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को बनाए अपनी ड्रीम टीम का कप्तान और उपकप्तान: Follow Live updates

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल दिखाकर वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को पटखनी दे सकती है। इस टीम में रॉस टेलर और काइल मिलिस जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से बेहद अमह कड़ी हैं।

मैच डिटेल्स

मैच: वेस्टइंडीज लीजेंड्स vs न्यूजीलैंड लीजेंड्स

दिन और समय: बुधवार 21 सितंबर, शाम 7:30 बजे

वेन्यू: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून

लाइव स्ट्रीमिंग: वूट ऐप (Voot)

WI-L vs NZ-L पिच रिपोर्ट

वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच देहरादून में खेला जाएगा। यहां की पिच सपाट है जिस कारण बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी। यहां 160 के बराबर स्कोर के साथ एक उच्च स्कोर बन सकता है।

WI-L vs NZ-L Dream11 

कप्तान- ड्वेन स्मिथ

उपकप्तान– रॉस टेलर

विकेटकीपर- विलियम पर्किन्स

बल्लेबाज- ब्रेन लारा, नवीन स्टीवर्ट, नील ब्रूम

ऑलराउंडर- जैकब ओरम, देवनारिन

गेंदबाज- डैरेन पॉवेल, काइल मिल्स, बिशू

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड-

वेस्टइंडीज लीजेंड्स-ड्वेन स्मिथ (कप्तान), डेव मोहम्मद, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स, डेंजा हयात, विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशू, मार्लन ब्लैक, कृष्मर सैंटोकी, डैरेन पॉवेल।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स- रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, हैमिश बेनेट, क्रेग मैकमिलन और गैरेथ हॉपकिंस।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick