Cricket
PAK vs NZ cancelled: न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दी सफाई, कहा – धमकी मिलने के बाद हम पाकिस्तान में नहीं रह सकते थे

PAK vs NZ cancelled: न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दी सफाई, कहा – धमकी मिलने के बाद हम पाकिस्तान में नहीं रह सकते थे

PAK vs NZ cancelled: New Zealand Cricket के CEO David White ने दी सफाई – Pakistan Cricket Board, Pakistan vs New Zealand
PAK vs NZ cancelled: न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दी सफाई, कहा – धमकी मिलने के बाद हम पाकिस्तान में नहीं रह सकते थे – न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है लेकिन ‘विशिष्ट और विश्वसनीय’ धमकी मिलने […]

PAK vs NZ cancelled: न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO ने दी सफाई, कहा – धमकी मिलने के बाद हम पाकिस्तान में नहीं रह सकते थे – न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है लेकिन ‘विशिष्ट और विश्वसनीय’ धमकी मिलने के बाद टीम को उस देश में नहीं रखा जा सकता था। PAK vs NZ cancelled, New Zealand Cricket, David White, Pakistan Cricket Board, Pakistan vs New Zealand

न्यूजीलैंड का 34 सदस्यीय दल शनिवार की रात को विशेष विमान से इस्लामाबाद से दुबई पहुंच गया। टीम के सदस्य 24 घंटे तक क्वारंटाइन पर रहेंगे जिसके बाद 24 सदस्य अगले सप्ताह तक वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे।

टीम के बाकी सदस्य यूएई में ही रहेंगे और 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे।

वाइट ने बयान में कहा, “हम मानते हैं कि यह पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के लिए बेहद मुश्किल समय रहा है तथा हम उनके मुख्य कार्यकारी वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं।”

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को पहले वनडे मैच से पूर्व पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इसका कारण उसने टीम की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

वाइट ने कहा, “मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गई कि यह टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी।”

उन्होंने कहा, “नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारी न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई तथा पीसीबी को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी।”

वाइट ने कहा, “दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गई थी उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे।”

न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पर पहुंची थी। यह 18 सालों में उसका पाकिस्तान का पहला दौरा था जिसमें उसे तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे।

रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार वाइट ने कहा, “हमें दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है लेकिन खतरा बढ़ने के बाद शुक्रवार को सब कुछ बदल गया।”

ये भी पढ़ें – PAK vs NZ cancelled: Mitchell MccLenaghan ने दिया Mohammad Hafeez को करारा जवाब, कहा – दौरा रद्द करने के लिए खिलाड़ियों को दोष देना बंद करो

PAK vs NZ cancelled, New Zealand Cricket, David White, Pakistan Cricket Board, Pakistan vs New Zealand

Editors pick