कैमरन ग्रीन ने बचाई बाउंड्री तो तीसरे अंपायर ने दिया चौका, रोहित शर्मा नाखुश
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला…

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं रही। लेकिन इस मैच के दौरान एक चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल, इस मुकाबले में बाउंड्री लाइन पर खड़े कैमरन ग्रीन के पास गेंद आई और उन्होंने उसे चौका जाने से बचाया। लेकिन बाउंड्री न होने के बाद भी अंपायर ने इसे चौका करार दे दिया। जिसके बाद कैमरन ग्रीन समेत रोहित शर्मा नाखुश नजर आए। इससे पहले भी आईपीएल मुकाबलों के दौरान कई अंपायरों को गलत फैसला लेते हुए कई बार देखा गया है।
अर्धशतक से चुके कैमरन ग्रीन
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में कैमरन ग्रीन लय में नजर आए। इस मुकाबले में उन्होंने मुंबई के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। लेकिन इससे पहले वाले मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़ा था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान