Cricket
The Hundred: अब इस नई भूमिका में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, दिग्गजों के साथ करेंगे कमेंटरी

The Hundred: अब इस नई भूमिका में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, दिग्गजों के साथ करेंगे कमेंटरी

The Hundred: अब इस नई भूमिका में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, दिग्गजों के साथ करेंगे कमेंटरी
The Hundred: दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ महिला टूर्नामेंट में कमेंटरी करेंगे दिनेश कार्तिक, देखिए पूरी लिस्ट: भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हैं. जी हां इंग्लैंड में शुरू हो रहे महिलाओं के इस नए फॉर्मेट के टूर्नामेंट […]

The Hundred: दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ महिला टूर्नामेंट में कमेंटरी करेंगे दिनेश कार्तिक, देखिए पूरी लिस्ट: भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हैं. जी हां इंग्लैंड में शुरू हो रहे महिलाओं के इस नए फॉर्मेट के टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर शामिल होंगे. वह अब क्रिकेट खेलने के साथ कमेंटटरी में भी योगदान देते हुए नजर आएंगे. द हंड्रेड टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि करते हुए टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर पैनल की घोषणा की है. लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है.

इन दिग्गजों के साथ कमेंटरी करेंगे दिनेश कार्तिक

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज एंड्रू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटर्सन के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा भी स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट द्वारा जारी कमेंटेटर लिस्ट में शामिल है, इन दिग्गज प्लेयर्स से भरी कमेंटरी टीम में दिनेश कार्तिक भी शामिल किए गए हैं.

100-100 गेंदों का टूर्नामेंट, भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी शामिल

Andrew Flintoff, Kass Naidoo, Zainab Abbas और Jacqueline Shepherd द हंड्रेड टूर्नामेंट में बतौर लाइव ब्रॉडकास्ट प्रेसेंटेर्स शामिल है. ये लाइव प्रेसेंटेर्स अलग अलग देशों से शामिल कमेंटरी पैनल से जुड़ेंगे, इसमें दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटर्सन, टैमी बाउमेंट, डेरेन सैमी, मेल जोंस, वसीम अकरम, लीडिया ग्रीनवे और कुमार संगाकारा शामिल होंगे.

यह भी देखें- जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी, बाल-बाल बचा बल्लेबाज, देखें VIDEO

आपको बता दें कि द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट के नए फॉर्मेट में शुरू होने जा रहा है, ये प्रतियोगिता महिला क्रिकेटर्स के बीच होगी और इसे टी20 से भी छोटे फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम 100 गेंदों का सामना करेगी, ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में 21 जुलाई से शुरू होना है.

आपको बता दें कि टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शैफाली वर्मा समेत 5 महिला क्रिकेटर्स शामिल होंगी, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये टूर्नामेंट का पहला संस्करण पिछले साल खेला जाना था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.

Editors pick