जेम्स एंडरसन ने कहा कुक के रिकॉर्ड को बराबर करना “Mind-Blowing” एक्सपीरियंस
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन का बड़ा बयान, टेस्ट मैचों के दौरान खिलाड़ियों को होना पड़ेगा अंदर-बाहर- इंग्लैंड के…

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन का बड़ा बयान, टेस्ट मैचों के दौरान खिलाड़ियों को होना पड़ेगा अंदर-बाहर- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब तक 160 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 614 विकेट दर्ज है। भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले जेम्स एंडरसन ने बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट एलिस्टर कुक 161 ने खेले हैं। एंडरसन जल्द उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
एंडरसन ने संवाददाताओं से कहा, “इससे मुझे गर्व महसूस होता है।” “मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक लाख वर्षों में मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा।
“निश्चित रूप से एक गेंदबाज के लिए इतना टेस्ट खेलना है। मुझे नहीं पता कि इसके लिए क्या शब्द कहूं। लेकिन यह मेरे लिए थोड़ा दिमाग उड़ाने वाला है क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैंने इतने सारे टेस्ट मैच खेल लिए हैं।”
‘भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के बीच रेस्ट का बहुत कम समय मिलेगा और इसलिए उसमें अलग रणनीति अपनाई जा सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों को विश्राम देने के लिए उन्हें अधिक अंदर बाहर किया जा सकता है। सर्दियों में हमने जितनी क्रिकेट खेली और बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में जितना समय बिताया उसमें रोटेशन की नीति को समझा जा सकता है।’
बता दें, इसी कार्यक्रम के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद होने वाले आईपीएल फेज-2 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों का नाम वापस ले लिया है। टीम को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। बता दें, आईपीएल से पहले भारत का दौरा करने आई इंग्लैंड की टीम को सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, सीरीज में एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद होने वाली इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड की टीम हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी और भारत से हार का बदला लेना चाहेगी।