Cricket
IPL 2022: Retired Hurt से कितना अलग है Retired Out, राजस्थान और लखनऊ के बीच मुकाबले में यह कैसे बना गेमचेंजर; जानें

IPL 2022: Retired Hurt से कितना अलग है Retired Out, राजस्थान और लखनऊ के बीच मुकाबले में यह कैसे बना गेमचेंजर; जानें

IPL 2022: Retired Hurt से कितना अलग है Retired Out, राजस्थान-लखनऊ के बीच मैच में यह बना गेमचेंजर; Ravichandran Ashwin R Ashwin Retired Out
IPL 2022, Retired Out, Retired Hurt, R Ashwin Retired Out: आईपीएल के 15वें सीजन का 20वां मुकाबला रविवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में […]

IPL 2022, Retired Out, Retired Hurt, R Ashwin Retired Out: आईपीएल के 15वें सीजन का 20वां मुकाबला रविवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। राजस्थान ने 3 रन से मुकाबले को जीत लिया। मैच के दौरान आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी सभी जगह चर्चा हो रही है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

67 रन के भीतर गिरे थे चार विकेट

एक अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान की टीम मिडिल ओवर में पूरी तहर ढह गई। 7 रन के भीतर टीम के 3 विकेट गिर गए। छठे ओवर की पहली गेंद पर आरआर का पहला विकेट गिरा। बटलर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 60 रन पर RR का दूसरा विकेट गिरा। संजू सैमसन 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। 64 रन पर तीसर विकेट गिरा। देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद 67 रन पर RR का चौथा विकेट गिरा। रस्सी वैन डेर डूसेन 4 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने हेटमायर के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला।

बड़ी हिट नहीं लगा पा रहे थे अश्विन

IPL 2022, Retired Out, Retired Hurt, R Ashwin Retired Out: धीमी शुरुआत के बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हेटमायर के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए। लेकिन स्लॉग ओवर्स में अश्विन बड़ी हिट नहीं लगा पा रहे थे। ऐसे में 19वें ओवर में उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट करने का फैसला लिया। अश्विन की जगह रियान पराग क्रीज पर आए और उन्होंने 4 गेंदों पर 8 रन बनाए। उन्होंने होल्डर के ओवर में एक छक्का जड़। वहीं हेटमायर ने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। इसकी बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। बाद में राजस्थान की जीत का अंतर भी मात्र 3 ही रन था।

जानें रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में अंतर
रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट दोनों अलग-अलग हैं। मैच के दौरान जब कोई खिलाड़ी किसी चोट, क्रैंप, हैमस्ट्रिंग या किसी और वजह से बल्लेबाजी नहीं कर पाए तब अगर वह क्रीज छोड़कर डगआउट की तरफ जाता है तो उसे रिटायर्ड हर्ट माना जाता है। वहीं रिटायर्ड आउट, खिलाड़ी का व्यक्तिगत निर्णय होता है। कोई भी बल्लेबाज अपनी मर्जी से क्रीज छोड़कर अगर किसी दूसरे बल्लेबाज को मौका देता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है।

क्या है नियम
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, कोई बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में खुद को रिटायर्ड आउट करवा सकता है। एमसीसी कानून 25.4.3 के अनुसार, “यदि कोई बल्लेबाज 25.4.2 के अलावा किसी अन्य कारण से रिटायर्ड होता है (बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण से सेवानिवृत्त होता है), तो उस बल्लेबाज की पारी को केवल विरोधी कप्तान की सहमति से फिर से शुरू किया जा सकता है। यदि किसी कारण से उसकी पारी फिर से शुरू नहीं होती है, तो उस बल्लेबाज को ‘रिटायर्ड आउट’ के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए।

क्या होता है रिटायर्ड आउट
IPL 2022, Retired Out, Retired Hurt, R Ashwin Retired Out: जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान को बताए बिना अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन चला जाता है, उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। नियमों के मुताबिक इसे विकेट माना जाता है। जब एक बार कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता। दूसरी ओर, रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज टीम की जरूरत के मुताबिक दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकता है।

अब तक टी20 में रिटायर्ड आउट हुए खिलाड़ी

  • शाहिद अफरीदी – पाकिस्तानी बनाम नॉर्थेंट्स टूर मैच, 2010
  • आर अश्विन – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2022
  • सोनम तोबगे – भूटान बनाम मालदीव T20 इंटरनेशनल, 2019
  • सुनजमुल इस्लाम – कमिला वारियर्स बनाम सीसी बीपीएल, 2019

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick