Cricket
IPL 2021: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पर भड़के Sunil Gavaskar, कहा- Rajasthan Royals के इस प्लेयर ने करियर में शायद ही कुछ किया

IPL 2021: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पर भड़के Sunil Gavaskar, कहा- Rajasthan Royals के इस प्लेयर ने करियर में शायद ही कुछ किया

IPL 2021: आईपीएल के महंगे खिलाड़ी Chris Morris पर पर भड़के Sunil Gavaskar- Chris Morris, Rajasthan Royals, Indian Premier League, RR Team
IPL 2021- Sunil Gavaskar on Chris Morris: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए एक और आईपीएल का सीजन खराब गया है। लगातार तीसरी बार टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है। आईपीएल 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के स्टार […]

IPL 2021- Sunil Gavaskar on Chris Morris: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए एक और आईपीएल का सीजन खराब गया है। लगातार तीसरी बार टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है। आईपीएल 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस एक बार फिर फेल हो गए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मॉरिस बल्लेबाजी में खाता नहीं खोल पाए तो गेंदबाजी में 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिए।

IPL 2021- Sunil Gavaskar on Chris Morris: मॉरिस को राजस्थान (Rajasthan Royals)ने इस साल नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मॉरिस ने इस सीजन के 11 मैच में सिर्फ 67 रन बनाए हैं। उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मॉरिस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ऑलराउंडर को उनके घटिया प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम जर्सी से हटाया भारत का नाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IPL 2021- Sunil Gavaskar on Chris Morris: गावस्कर ने कहा, “जब राजस्थान (Rajasthan Royals)ने उन्हें चुना तो उनसे बहुत अधिक उम्मीदें थीं और मुझे पता है कि उन उम्मीदों पर खरा उतरना हमेशा संभव नहीं होता है। वह सिर्फ उस क्रिकेटर की तरह हैं, जिन्होंने हमेशा वादा किया है, लेकिन अपने पूरे क्रिकेट करियर में शायद ही कभी कुछ दिया हो। यह सिर्फ इस आईपीएल के बारे में नहीं है। जब वह दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हैं तो उस समय भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।”

IPL 2021, Sunil Gavaskar, Chris Morris, Rajasthan Royals, Indian Premier League, RR Team

Indian Premier League- RR Team: क्रिस मॉरिस के आईपीएल स्टैट्स

  • मॉरिस को राजस्थान ने इस साल नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।
  • मॉरिस ने इस सीजन के 11 मैच में सिर्फ 67 रन बनाए हैं।
  • दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने 11 मैच में 15 विकेट लिए हैं।
  • मॉरिस के आईपीएल करियर की बात करें तो 81 मैच में 618 रन बनाए।
  • इस दौरान मॉरिस का औसत 22.07 और स्ट्राइक रेट 155.27 का रहा है।
  • गेंदबाजी में उन्होंने 95 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 8 का रहा है।

Also Read: Deepak Chahar Engagement: CSK’s Deepak Chahar proposes his girlfriend in stadium – Watch video

Indian Premier League- RR Team: गावस्कर को लगता है कि मॉरिस अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाए हैं, इसका कारण टेम्परामेंट की कमी है। जबकि गावस्कर ने मॉरिस की प्रतिभा पर सवाल नहीं उठाया, उन्हें लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कभी भी उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाया क्योंकि वह उस लेवल तक अपने टेम्परामेंट को उच्च स्तर पर नहीं दिखा सके।

Editors pick