Cricket
IPL 2021, RCB vs PBKS: Virat Kohli की RCB सातवीं बार प्लेऑफ में पहुंची, हार के बाद KL Rahul की टीम Punjab Kings फंसी

IPL 2021, RCB vs PBKS: Virat Kohli की RCB सातवीं बार प्लेऑफ में पहुंची, हार के बाद KL Rahul की टीम Punjab Kings फंसी

RCB vs PBKS LIVE Score: Royal Challengers Bangalore और Punjab Kings के बीच आईपीएल का 48वां मैच खेला जा रहा है – IPL 2021 Playoffs in UAE
IPL 2021, RCB vs PBKS: Virat Kohli की RCB सातवीं बार प्लेऑफ में पहुंची, हार के बाद KL Rahul की टीम Punjab Kings फंसी: ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद युजवेन्द्र चहल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) मुकाबले में रविवार […]

IPL 2021, RCB vs PBKS: Virat Kohli की RCB सातवीं बार प्लेऑफ में पहुंची, हार के बाद KL Rahul की टीम Punjab Kings फंसी: ग्लेन मैक्सवेल की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद युजवेन्द्र चहल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) मुकाबले में रविवार को शारजाह में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। टीम के 12 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गए है जबकि पंजाब के नाम 13 मैचों में पांच सफलता के साथ 10 अंक है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद होगी। चहल ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर मयंक अग्रवाल (57 रन), निकोलस पूरन (03 रन) और सरफराज अहमद (00 रन) के विकेट लिए। RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

आरसीबी ने मैक्सवेल की 33 गेंद में 57 रन की पारी के दम पर धीमी पिच पर छह विकेट पर 164 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। मैक्सवेल ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाने के अलावा एबी डिविलियर्स (23 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की। मौजूदा सत्र में यह शारजाह के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है।

पंजाब के लिए मोइजेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए जिसमें हेनरिक्स काफी किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किय। लक्ष्य का पीछा करते समय जब लोकेश राहुल (39 रन) और मयंक अग्रवाल ने 10.5 ओवर में 91 रन की साझेदारी कर पंजाब को शानदार शुरूआत दिलाई लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद आरसीबी के गेंदबाज हावी हो गए।

शुरुआती दो ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करने क बाद राहुल ने तीसरे ओवर में सिराज के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर हाथ खोला तो वहीं मयंक ने चौथे ओवर में जॉर्ज गार्टन (27 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के पास भेजा। मयंक ने 11वें ओवर में शाहबाज की गेंद पर छक्का लगाया। इसी ओवर में हालांकि राहुल हर्षल को कैच दे बैठे।

मयंक ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर मौजूद सत्र का चौथा और आईपीएल का 11वां अर्धशतक पूरा किया। चहल ने इसी ओवर में निकोलस पूरन (03 रन) को चलता किया। ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक के एक रन से टीम का सैकड़ा पूरा हुआ।

चहल ने 16वें ओवर में मयंक और फिर सरफराज खान का विकेट लेकर मैच का रूख बेंगलोर की टीम की ओर मोड़ दिया। मयंक ने 42 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाए जबकि सरफराज खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर बोल्ड हो आउट हो गए। अगले ओवर में जॉर्ज गार्टन ने एडेन मार्कराम (20 रन) को क्रिस्टियन के हाथों कैच कराया।

शाहरुख खान ने 18वें ओवर में हर्षल की गेंद पर छक्का और 19 ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़कर पंजाब की उम्मीदों को बनाए रखा। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी और शाहरूख पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। अगली तीन गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे। हेनरिक्स ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन तब तक मैच टीम के हाथ से निकल चुका था।

इससे पहले

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। कोहली ने एडेन मार्कराम के खिलाफ पहले ओवर में चौका जड़कर पारी का आगाज किया। उन्हें हालांकि चौथे ओवर में जीवनदान मिला जब कप्तान लोकेश राहुल रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्हें स्टंप करने से चूक गए।

शुरुआती ओवरों में पडिक्कल कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने पारी के तीसरे और छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था।

आठवें ओवर में तीसरे अंपायर के खराब फैसले का खामियाजा पंजाब की टीम को भुगतना पड़ा। बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे पडिक्कल का कैच लेने की अपील की लेकिन मैदान अंपायर से आउट नहीं दिये जाने के बाद उन्होंने डीआरएस लिया। टेलीविजन रिप्ले के दौरान ‘अल्‍ट्रा ऐज’ में ‘स्‍पाइक’ दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने आउट नहीं दिया। इससे पंजाब को रिव्यू का मौका भी गंवाना पड़ा।

मोइजेस हेनरिक्स ने 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर कोहली और डेनियल क्रिस्टियन को आउट कर पंजाब को दो सफलता दिलाई। कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाये जबकि क्रिस्टियन खाता नहीं खोल सके। हेनरिक्स ने इसके बाद पडिक्कल को भी कप्तान लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। पडिक्कल ने 38 गेंद में 40 रन बनाए।

जल्दी-जल्दी विकेटों के पतन से बेंगलोर की रन गति थोड़ी प्रभावित हुई लेकिन शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने हरप्रीत और बिश्नोई के खिलाफ दो-दो छक्के जड़ इसकी भरपाई कर दी। उन्होंने 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शमी का स्वागत चौके से किया। इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका और छक्का लगाया।

मैक्सवेल ने 18वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाकर 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर सरफराज के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंद में 23 रन बनाए। शमी ने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के बाद लगातार दो गेंदों पर शाहबाज अहमद (06 रन) और जॉर्ज गार्टन (00 रन) को आउट किया। वह हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए।

RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

RCB’s Indian Premier League journey
साल    पोजीशन
2008 – सातवां
2009 – फाइनलिस्ट
2010 – तीसरा
2011 – फाइनलिस्ट
2012 – पांचवा
2013 – पांचवा
2014 – सातवां
2015 – तीसरा
2016 – फाइनलिस्ट
2017 – आठवां
2018 – छवां
2019 – आठवां
2020 – चौथा
2021* – प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

Punjab Kings Innings – 

20वां ओवर – हेनरिक्स ने हर्षल पटेल की पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा। लेकिन अपनी को जीत नहीं दिला सके और आरसीबी ने 6 रन से जीत हासिल की।

19वां ओवर – शाहरुख ने तीसरी गेंद पर जड़ा चौका। सिराज ने एक चौका और एक वाइड देकर कुल 8 रन खर्च किए।

18वां ओवर – हर्षल पटेल के खिलाफ शाहरुख खान ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाया। ओवर में बने कुल 10 रन।

17वां ओवर – एडेन मार्क्राम ने ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा। लेकिन जॉर्ज गार्टन ने पांचवी गेंद पर एडेन मार्क्राम का विकेट लेकर अपनी पहली सफलता हासिल की। ओवर में 7 रन बने।

16वां ओवर – चहल ने सेट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और फिर सरफराज खान को आउट कर मैच में बैंगलोर की वापसी कराई। एडेन मार्क्राम ने छक्के के साथ अपनी पारी का आगाज किया। ओवर में बने कुल 8 रन।

15वां ओवर – मयंक अग्रवाल ने सिराज को दो चौके लगाए। ओवर में बने कुल 11 रन।

14वां ओवर – जॉर्ज गार्टन ने कसी हुई गेंदबाजी कर अपने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।

13वां ओवर – तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चहल ने निकोलस पूरन को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके अलावा दो वाइड भी दिए। ओवर में बने कुल 6 रन।

12वां ओवर – पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन बनने दिए।

11वां ओवर – शाहबाज अहमद ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल को 39 रन पर हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। इस ओवर में मयंक अग्रवाल ने एक छक्का भी जड़ा। ओवर में बने कुल 11 रन।

10वां ओवर – मयंक ने चहल की गेंद पर दो चौके मारे। इस ओवर में 9 रन बने।

9वां ओवर – शाहबाज अहमद के इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने। दोनों बल्लेबाज संभलकर पारी को आगे ले जाते हुए।

8वां ओवर – मयंक ने डेनियल क्रिश्चियन को दो चौके लगाए। ओवर में कुल 11 रन बने।

7वां ओवर – सिंगल-डबल के साथ चहल के ओवर में कुल 7 रन गए।

6वां ओवर – पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने दोनों बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने नहीं दिए। इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने। 

पांचवा ओवर – इस ओवर में एक छक्का और एक चौका देखने को मिला। शाहबाज अहमद के खिलाफ 13 रन बने।

चौथा ओवर – एक छक्का, एक वाइड और एक नो बॉल। जॉर्ज गार्टन का ये ओवर महंगा साबित हुआ। उन्होंने कुल 14 रन दिए।

तीसरा ओवर – राहुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। सिराज के ओवर में 12 रन गए। पांचवी गेंद पर राहुल को अंपायर से आउट दिया था, लेकिन रिव्यू के बाद राहुल को आउट नहीं करार दिया गया। 

दूसरे ओवर – तीन सिंगल और एक वाइड के साथ जॉर्ज गार्टन के इस ओवर में चार रन बने। 

पहला ओवर – मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के लिए पहला ओवर डाला। ओवर में बने सिर्फ तीन ओवर।

0 ओवर – केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए।

RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

RCB Innings –

20वां ओवर – शमी में आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद और जॉर्ज गार्टन का शिकार कर आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इस ओवर में सिर्फ 8 रन बने।

19वां ओवर – एक छक्का, एक विकेट, 2 वाइड और फिर एक चौका। अर्शदीप सिंह के इस ओवर में काफी कुछ देखने को मिला। इसमें कुल 16 रन बने।

18वां ओवर – मैक्सवेल ने बिश्नोई की तीसरी गेंद पर चौका लगाया और चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। ओवर में बने कुल 8 रन। 

17वां ओवर – 2 चौके और 1 छक्के लगाकर आरसीबी ने शमी के इस ओवर में 17 रन बटोरे।

16वां ओवर – स्ट्राइक रोटेट करते हुए मैक्सवेल और डिविलियर्स ने हेनरिक्स के ओवर में 6 रन बनाए।

15वां ओवर – मैक्सवेल ने रवि बिश्नोई को भी लगातार दो छक्के लगाए। इस ओवर में भी 16 रन बने। 

14वां ओवर – मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने हेनरिक्स के खिलाफ लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए कुल 4 रन बनाए।

13वां ओवर – ग्लेन मैक्सवेल ने रप्रीत बरार की गेंद पर दो छक्के लगाकर अपने फॉर्म का ऐलान किया। ओवर में कुल 16 रन बने।

12वां ओवर – हेनरिक्स ने पंजाब किंग्स की मैच में वापसी कराते हुए एक और विकेट चटका। उन्होंने सेट बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 40 रन पर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ओवर में बने सिर्फ 2 रन। 

11वां ओवर – रप्रीत बरार ने इस ओवर में भी सिर्फ दो रन दिए।

10वां ओवर – मोइसेस हेनरिक्स ने एक के बाद एक विराट कोहली और डेनियल क्रिश्चियन का विकेट लेकर मैच में पंजाब की वापसी कराई। कोहली चौथी गेंद पर बोल्ड हुए और पांचवी गेंद पर सरफराज खान ने क्रिश्चियन का कैच लपका। दो विकेट के साथ ओवर में बने सिर्फ दो रन। 

9वां ओवर – रप्रीत बरार को कोहली ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाया। ओवर में कुल 7 रन बने।

8वां ओवर – पडिक्कल के बल्ले से ऐज लगने के बाद भी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं देकर एक विवादित फैसला लिया। रवि बिश्नोई ने अपने ओवर में सिर्फ तीन रन दिए।

7वां ओवर – हरप्रीत बरार ने इस मैच का अब तक का सबसे किफायती ओवर फेका। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। 

6वां ओवर –  एक छक्का, एक चौका और एक वाइड। अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर में कुल 13 रन लुटाए। 

5वां ओवर – शमी को कोहली ने चौथी गेंद पर चौका लगाया। ओवर में बने 8 रन।

चौथा ओवर – पहली गेंद वाइड जाने के बाद पडिक्कल ने रवि बिश्नोई के ओवर में दौ चौके लगाए। इस तरह ओवर में कुल 10 रन बने। 

तीसरा ओवर – पडिक्कल ने एक छक्के और फिर चौके के साथ अर्शदीप सिंह का स्वागत किया। इस ओवर में एक वाइड में डाला गया और कुल 13 रन बने।

दूसरा ओवर – कोहली और पडिक्कल ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए शमी के ओवर में कुल 6 रन बनाए।

पहला ओवर – विराट कोहली ने एडेन मार्कराम की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। ओवर में बने कुल 5 रन। 

0 ओवर – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। 

RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

पंजाब किंग्स के फैबियन एलेन चोटिल है इसलिए हरप्रीत बरार उनकी जगह लेंगे। दीपक हुड्डा की जगह सरफराज खान टीम में आए हैं और नाथन एलिस के बदले मोइसेस हेनरिक्स को शामिल किया गया है। जबकि आरसीबी ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।

टीमें:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Toss – आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

RCB vs PBKS मैच की जानकारी:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स, 48वां मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021

दिनांक – 03 अक्टूबर 2021

समय: दोपहर 3:30 बजे IST

स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

RCB vs PBKS live streaming: आरसीबी बनाम पीबीकेएस का लाइव स्कोर कैसे देखें?

फैंस 8 भाषाओं में स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर आईपीएल 2021 के मैच लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, लीग का प्रसारण 6 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा।

आईपीएल 2021 के सभी एक्शन को स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन इसके लिए या तो आईपीएल फैन्स को प्लेटफॉर्म का सालाना या मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

RCB vs PBKS Match Preview: अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम 11 मैचों में सात जीत और चार हार से 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दो और अंक से आरसीबी प्लेऑफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी।

केकेआर के खिलाफ पांच विकेट की जीत से पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। टीम हालांकि 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम को सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि आरसीबी के खिलाफ पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी।

कप्तान विराट कोहली भले ही बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हों लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की जीत के दौरान वह अच्छी लय में दिखे। कोहली के युवा सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी लय में हैं। दोनों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले जिसके बाद स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की।

श्रीकर भरत भी उम्मीद पर खरे उतरे हैं और पिछले मैच में उन्होंने मैक्सवेल के साथ अच्छी साझेदारी की। एबी डिविलियर्स आरसीबी को निचले मध्यक्रम में मजबूती देते हैं जिसकी कमी अन्य टीमों को खलती है और पंजाब की टीम इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ है।

टीम के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं। चहल ने खराब फॉर्म से उबरकर अच्छी वापसी की है जिससे आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है।

दूसरी तरफ पंजाब की टीम एक बार फिर कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की विश्वसनीय सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। राहुल और अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी।

मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।

RCB vs PBKS, IPL 2021 in UAE, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Playoffs

टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB): विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाशदीप और एबी डिविलियर्स।

पंजाब किंग्स (PBKS): लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना।

ये भी पढ़ें – RCB vs PBKS Live Streaming: कब और कहां लाइव देखें बैंगलोर-पंजाब का मैच, अंक तालिका में क्या है दोनों टीमों का पोजिशन?

Editors pick