Cricket
IPL 2021: विराट की टीम के नाम है IPL में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर में CSK और KKR भी शामिल

IPL 2021: विराट की टीम के नाम है IPL में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर में CSK और KKR भी शामिल

IPL 2021: विराट की टीम के नाम है IPL में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर में CSK और KKR शामिल
IPL 2021: विराट की टीम के नाम है IPL में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर में CSK और KKR भी शामिल – IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों को चौके छक्के मारते हुए देख […]

IPL 2021: विराट की टीम के नाम है IPL में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, टॉप-5 हाईएस्ट स्कोर में CSK और KKR भी शामिल – IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों को चौके छक्के मारते हुए देख सकेंगे। वहीं फैंस की ये खुशी दोगुनी होने वाली है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे। IPL का पहला चरण कोविड की वजह से स्थगित कर दिया गया था। वहीं, दूसरे चरण के रोमांच को शुरू होने में लगभग एक सप्ताह का समय ही बचा है। ऐसे में हम आपको इन बचे हुए दिनों में उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो शायद आपने इससे पहले नहीं देखा होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी Rohit Sharma, Jasprit Bumrah और suryakumar yadav चार्टर्ड फ्लाइट से अबू धाबी पहुंचे; 6 दिन रहेंगे क्वारंटाइन

IPL 2021, RCB, Indian Premier League, IPL Highest Totals, CSK and KKR, top-5 highest Totals, IPL 2021 in UAE, Follow live https://hindi.insidesport.in/

आपको ये जानकर हैरान होगी कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 200 से अधिक का स्कोर बनाने वाली टीम रॉयल चैलजर्स बैंगलोर है। टीम का सर्वोच्च स्कोर IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आया था, जोकि आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। RCB ने पुणे के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। पुणे की टीम 133 रन ही बना सकी थी और RCB ने ये मैच 130 रन से जीता था।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी विराट कोहली के नेतृत्व वाली RCB की टीम है। टीम ने गुजरात लांयस के खिलाफ 2016 में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे। इस मैच में लायंस की टीम 104 रन पर ही ढेर हो गई थी।

तीन बार की चैंपियन CSK की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे। राजस्थान ने मैच में लक्ष्य का पीछा जरुर किया था लेकिन टीम पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी थी।

कोलकाता नाइट राडडर्स ने पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ 2018 में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे, जोकि आईपीएल के इतिहास का चौथा सर्वोच्च स्कोर है। पंजाब की टीम स्कोर का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 214 रन ही बना सकी थी।

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ 2008 में 5 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। चेन्नई ने ये मैच 33 रन से जीता था।

Editors pick