Cricket
IPL 2021: यूएई में एबी डिविलियर्स का धमाका, RCB के प्रैक्टिस मैच में जड़ दिया शतक; देखिए वीडियो

IPL 2021: यूएई में एबी डिविलियर्स का धमाका, RCB के प्रैक्टिस मैच में जड़ दिया शतक; देखिए वीडियो

IPL 2021: यूएई में एबी डिविलियर्स का धमाका, RCB के प्रैक्टिस मैच में जड़ दिया शतक; देखिए वीडियो
IPL 2021: यूएई में एबी डिविलियर्स का धमाका, RCB के प्रैक्टिस मैच में जड़ दिया शतक; देखिए वीडियो – यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण से पहले RCB के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। RCB कैंप में RCB A ( देवदत्त इलेवन ) और RCB B (हर्षल इलेवन) के बीच हुए प्रैक्टिस मैच […]

IPL 2021: यूएई में एबी डिविलियर्स का धमाका, RCB के प्रैक्टिस मैच में जड़ दिया शतक; देखिए वीडियो – यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण से पहले RCB के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। RCB कैंप में RCB A ( देवदत्त इलेवन ) और RCB B (हर्षल इलेवन) के बीच हुए प्रैक्टिस मैच में एबी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, जबकि केएस भरत ने 95 रन बनाए।

Ab De Villiers, IPL 2021, RCB Practice match, Ab De Villiers century, Virat Kohli, IPL 2021 in UAE, RCB in UAE, Follow live https://hindi.insidesport.in/

देखिए RCB के प्रैक्टिस मैच का वीडियो –

 

 

RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर मैच का एक वीडियो कैप्शन के साथ शेयर किया, “बोल्ड डायरीज: आरसीबी का अभ्यास मैच एबी डिविलियर्स ने शतक बनाया, केएस भारत ने 95 रन बनाए। बल्लेबाज ने देवदत्त 11 और हर्षल 11 के बीच अभ्यास मैच का लुफ्त उठाया हैं। #PlayBold# WeAreChallengers#IPL2021।”

 

इस मैच में RCB B (हर्षल इलेवन) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। एबी डिविलियर्स ने 46 गेंद में 104 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान एबी ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंद में 66 रन बनाए।

 

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB A ( देवदत्त इलेवन ) की शुरुआत शानदार रही। देवदत्त पडिकल और केएल भरत ने अच्छी पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 5 ओवर में ही 50 के पार पहुंचा दिया। भरत ने 47 गेंद में 95 रन बनाए। ये मैच आखिरी के ओवर में बहुत ही रोमांचक हो गया था, लेकिन RCB A ( देवदत्त इलेवन ) ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया।

बता दें, आईपीएल के पहले हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन किया था। बैगलोर की टीम दूसरे हाफ में उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। टीम ने कुल 7 मैच खेलें। इन सात मैचों में विराट कोहली की टीम को 5 में जीत मिली। उन्हें 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। RCB की टीम अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर को खेलेगी।

Ab De Villiers, IPL 2021, RCB Practice match, Ab De Villiers century, Virat Kohli, IPL 2021 in UAE, RCB in UAE, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick