Cricket
India Maharajas vs Asia Lions: एशियन लायंस ने मारी बाजी, इंडियन महाराजा को 36 रनों से हराया

India Maharajas vs Asia Lions: एशियन लायंस ने मारी बाजी, इंडियन महाराजा को 36 रनों से हराया

India Maharajas vs Asia Lions LIVE: एशियन लायंस ने मारी बाजी, इंडियन महाराजा को 36 रनों से हराया
Legends Cricket League, India Maharajas, Asia Lions: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket 2022) में आज चौथा मुकाबला इंडियन महाराजा और एशियन लायंस (India Maharajas vs Asia Lions) के बीच खेला गया। यह मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। यह दूसरा मौका है जब यह दोनों टीमें आमने-सामने थी। इससे पहले लीग के […]

Legends Cricket League, India Maharajas, Asia Lions: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket 2022) में आज चौथा मुकाबला इंडियन महाराजा और एशियन लायंस (India Maharajas vs Asia Lions) के बीच खेला गया। यह मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। यह दूसरा मौका है जब यह दोनों टीमें आमने-सामने थी। इससे पहले लीग के पहले ही मैच में दोनों का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले को इंडियन महाराजा ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। लेकिन दूसरे मैच में एशिया लायंस ने बाजी मारी और इंडियन महाराजा को 36 रनों से हराया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India Maharajas vs Asia Lions, Legends League Cricket 2022:

एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। उपुल थरंगा ने एशिया के लिए सर्वाधिक 78 रन बनाए असगर अफगान ने 69 रन बनाए। रनों का लक्ष्य करती इंडिया महाराजा 157 रन ही बना सकी। वसीम जाफर ने 35, युसूफ पठान ने 21 रन बनाए ये लीग में इंडिया महाराजा की लगातार दूसरी हार है।

  • इंडियन महाराजा (प्लेइंग इलेवन): नमन ओझा (विकेटकीपर), वसीम जाफर, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, निखिल चोपड़ा, मनप्रीत गोनी, अमित भंडारी, आविष्कार साल्वी, मुनाफ पटेल।
  • एशिया लायंस (प्लेइंग इलेवन): उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद यूसुफ, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), रोमेश कालूविथाराना (डब्ल्यू), नुवान कुलशेखर, मोहम्मद रफीक, दिलहारा फर्नांडो, शोएब अख्तर, मुथैया मुरलीधरन।

दूसरे मुकाबले में मिली थी हार

इससे पहले इंडियन महाराजा को अपने दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद कैफ के नेतृत्व वाले इंडियन महाराजा ने अपने अभियान के दूसरे मैच में डेरेन सैमी के नेतृत्व वाले वर्ल्ड लायंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंडियन महाराजा की ओर से नमन ओझा ने 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान कैफ ने नाबाद 53 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

मुनाफ – बिन्नी ने दो-दो विकेट लिए थे

इंडियन महाराजा निर्धारित 20 ओवरों में 209/3 पर ऑलआउट हो गई। ओझा और कैफ ने अपनी पारी में 12 छक्के लगाए। इसके बावजूद इंडियन महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स ने 3 विकेट से हरा दिया था। वर्ल्ड जायंट्स को शानदार शुरुआत देने के लिए केविन पीटरसन ने अर्द्धशतक लगाया था। बाद में इमरान ताहिर ने 19 गेंदों में 52 रन बनाकर अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी। मुनाफ पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट लिए थे लेकिन रिकॉर्ड का पीछा करने से नहीं रोक सके थे।

इंडिया महाराजा: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी।

एशिया लायंस: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालुविथाराना, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, और उमर गुल, उमर गुल अफगान।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick