Cricket
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए Shikhar Dhawan ने शुरू की प्रैक्टिस, जमकर लगाए शॉट्स

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए Shikhar Dhawan ने शुरू की प्रैक्टिस, जमकर लगाए शॉट्स

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (India Tour of West Indies) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम की कमान सौंपी गयी है और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ (IND vs WI) इस वनडे सीरीज से बीसीसीआई (BCCI) ने स्टार बल्लेबाज […]

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (India Tour of West Indies) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम की कमान सौंपी गयी है और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ (IND vs WI) इस वनडे सीरीज से बीसीसीआई (BCCI) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। साथ ही हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को सीरीज से बाहर होना है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

वेस्टइंडीज के दौरे से पहले शिखर धवन ने कमर कस ली है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वह नेट्स पर पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। धवन ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के दौरान पहली बार टीम की कप्तानी की थी जब टेस्ट टीम इंग्लैंड में थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़ और अवेश खान को शामिल किया गया है। गायकवाड़ और खान दोनों 12 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू होने वाली सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2020 में एकदिवसीय मैच खेला था, को भी चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है।

वनडे सीरीज इस महीने के अंत में शुरू होगी। तीनों मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे। एकदिवसीय मैचों के बाद, भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच टी20 मैच खेलेगा, जिसके लिए टीम की घोषणा की जानी बाकी है।

टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Editors pick