Cricket
IND vs NZ 1st Test: कानपुर टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हो गए Cheteshwar Pujara; करियर का है सबसे खराब दौर, 47 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की

IND vs NZ 1st Test: कानपुर टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हो गए Cheteshwar Pujara; करियर का है सबसे खराब दौर, 47 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की

IND vs NZ 1st Test: चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शो (Cheteshwar Pujara Form) जारी है। कानपुर में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test) पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पुजारा 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पुजारा ने पहली पारी में 26 रन बनाए थे। इसी के साथ तीसरे नंबर […]

IND vs NZ 1st Test: चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शो (Cheteshwar Pujara Form) जारी है। कानपुर में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test) पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पुजारा 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पुजारा ने पहली पारी में 26 रन बनाए थे। इसी के साथ तीसरे नंबर पर खेलते हुए पुजारा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है, वह अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) के इस अनचाहे रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं।

IND vs NZ 1st Test: तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

इस लिस्ट में पहले अजित वाडेकर टॉप पर थे, अब भी वही टॉप पर है लेकिन चेतेश्वर पुजारा उनके बराबर पहुंच गए हैं। 1968 से 74 के बीच 39 पारियों में वाडेकर के बल्ले से कोई शतक नहीं आया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 22 रन पर आउट होने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा उनके बराबर पहुंच गए हैं।

39 पारियों से पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी कोई शतक नहीं लगाया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी पुजारा ही है, 2013 से 2016 के बीच पुजारा 37 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए थे। पुजारा अपनी फॉर्म (Cheteshwar Pujara Form) को लेकर इंटरनेट पर भी आलोचनाएं झेल रहे हैं।

39 A Wadekar (1968-74)
39 C Pujara (2019-21) *
37 C Pujara (2013-16)
25 D Vengsarkar (1979-82)

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार (28 नवंबर) को मैच का चौथा दिन है। भारत ने पहली पारी में 345 और न्यूजीलैंड ने 296 रन बनाए थे। टीम इंडिया का लक्ष्य एक बड़ा लक्ष्य सेट करना है।

IPL 2022 से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Editors pick