Cricket
टी20 सीरीज में चहल के पास बुमराह को पछाड़ने का मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच गेंदबाजों ने झटके है सबसे ज्यादा विकेट- Check Out

टी20 सीरीज में चहल के पास बुमराह को पछाड़ने का मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच गेंदबाजों ने झटके है सबसे ज्यादा विकेट- Check Out

टी20 सीरीज में चहल के पास बुमराह को पछाड़ने का मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच गेंदबाजों ने झटके है सबसे ज्यादा विकेट- Check Out
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच कल यानी 27 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच (IND vs NZ 1st T20) रांची में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए नेट में पसीना बहा रही है। मेहमान टीम वनडे सीरीज का बदला टी20 सीरीज से जीतकर […]

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच कल यानी 27 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच (IND vs NZ 1st T20) रांची में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए नेट में पसीना बहा रही है। मेहमान टीम वनडे सीरीज का बदला टी20 सीरीज से जीतकर लेना चाहेती है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पछाड़ सकते हैं। चलिए आज आपको बताएंगे कि न्यूजीलैंड के सामने अब तक टी20 में पांच भारतीय गेंदबाजों (Most Wicket taker against NZ) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंज के खिलाफ अब तक टी20 में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया है। बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टी20 मुकाबलों में 6.10 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट लिए है। इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 13 टी20 मुकाबलों में 8.08 की इकॉनमा के साथ 10 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में विकेट लेने के मामले में बुमराह का पछाड़ सकते है। चहल को पछाड़ने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत हैं।

वहीं न्यूजीलैड के खिलाफ टी20 में विकेट लेने के मामले में इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का भी नाम हैं। हालांकि ये तीनों गेंदबाद इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं विकेट लेने की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करीब 11 टी20 मैच खेले है और उसमें उन्होंने 8.02 की इकॉनमा के साथ 9 विकेट झटके हैं।

इसके अलावा इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 4 टी20 मैच खेले हैं और उस दौरान उन्होंने 8.31 की इकॉनमी के साथ विकेट अपने नाम किए है। सिराज बेहद कम मैचों में ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने उस दौरान 6 टी20 मैचों में 9.94 की इकॉनमी के साथ 8 विकेट झटके हैं। हालांकि इस लिस्ट में शार्दुल सबसे ज्यादा इकॉनमी से रन खर्च करने वाले गेंदबाज हैं।

Editors pick