Cricket
IND vs ENG: ’60 ओवर इंग्लैंड के लिए नरक बना दो’, Lord’s Test के दौरान टीम इंडिया से बोले थे Virat kohli

IND vs ENG: ’60 ओवर इंग्लैंड के लिए नरक बना दो’, Lord’s Test के दौरान टीम इंडिया से बोले थे Virat kohli

’60 ओवर इंग्लैंड के लिए नरक बना दो’ टीम इंडिया से बोले थे Virat kohli- IND VS ENG, India VS England, Jasprit Bumrah, Special Message
IND vs ENG: ’60 ओवर इंग्लैंड के लिए नरक बना दो’, Lord’s Test के दौरान टीम इंडिया से बोले थे Virat kohli- भारतीय कप्तान विराट कोहली अब दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कोहली को जो चीज उन्हें इतना खास और सफल बनाती है। वह उनकी आक्रामकता है। इसके साथ ही जिस तरह […]

IND vs ENG: ’60 ओवर इंग्लैंड के लिए नरक बना दो’, Lord’s Test के दौरान टीम इंडिया से बोले थे Virat kohli- भारतीय कप्तान विराट कोहली अब दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कोहली को जो चीज उन्हें इतना खास और सफल बनाती है। वह उनकी आक्रामकता है। इसके साथ ही जिस तरह से वह हर बार अपनी टीम को प्रेरित करते हैं वो शानदार है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय कप्तान ने ऐसा ही किया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले कोहली ने टीम के लिए एक बेहद खास संदेश दिया था। कोहली ने अपने साथियों के कंधों पर हाथ रखकर प्रेरक भाषण देते हुए कहा, ’60 ओवर इंग्लैंड के लिए नरक बना देना है।’ IND VS ENG, India VS England, Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Virat Kohli’s Special Message

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की 89 रनों की शानदार साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 60 ओवर में 272 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने के अपने प्रयास को शुरू करने से पहले टीम हडल में ये बाते उनसे कही थी। डेली मेल के अनुसार उन्होंने कहा था, “मैं किसी को हंसते हुए नहीं देखना चाहता हूं। सब अपनी जान लगा दो। साठ ओवरों को उनके लिए नरक जैसा महसूस होना चाहिए।”

भारतीय तेज गेंदबाजों ने विराट कोहली की जोरदार बातचीत के तुरंत बाद ही इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और  सिबली को आउट कर दिया। वहीं, जो रूट और जोस बटलर ने कुछ देर संघर्ष किया। लेकिन कोई बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का मुकाबला नहीं कर पाया। इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई।

IND VS ENG, India VS England, Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Virat Kohli’s Special Message

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: Neeraj Chopra Unwell, too many felicitation functions takes it toll, family says ‘let him now rest’

Editors pick