Cricket
Ind vs Eng 3rd Test: क्या Dawid Malan बदल पाएंगे इंग्लैंड की किस्मत? सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों का शर्मनाक औसत जानकर हो जाएंगे हैरान

Ind vs Eng 3rd Test: क्या Dawid Malan बदल पाएंगे इंग्लैंड की किस्मत? सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों का शर्मनाक औसत जानकर हो जाएंगे हैरान

Ind vs Eng 3rd Test: Dawid Malan बदल पाएंगे इंग्लैंड की किस्मत? देखिए इंग्लिश बल्लेबाजों का शर्मनाक औसत- Dawid Malan record, India vs England
Ind vs Eng 3rd Test: क्या Dawid Malan बदल पाएंगे इंग्लैंड की किस्मत? सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों का शर्मनाक औसत जानकर हो जाएंगे हैरान- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल […]

Ind vs Eng 3rd Test: क्या Dawid Malan बदल पाएंगे इंग्लैंड की किस्मत? सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों का शर्मनाक औसत जानकर हो जाएंगे हैरान- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। कप्तान जो रूट के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए डेविड मलान को बुलाया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या डेविड मलान इंग्लैंड की किस्मत को बदल पाएंगे? Dawid Malan, Dawid Malan record, Ind vs Eng, India vs England, England batsman, India vs England leeds test, Ind vs Eng leeds test- follow hindi.insidesport.in

Ind vs Eng 3rd Test: इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की औसत की बात करें तो टॉप-15 में सिर्फ 6 बल्लेबाज हैं। उनमें सिर्फ दो ही खिलाड़ी टॉप-10 में हैं। जो रूट का औसत 128.67 है। वे दोनों टीमों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रूट के बाद जॉनी बेयरस्टो का औसत सबसे ज्यादा है। बेयरस्टो ने 29.50 की औसत से रन बनाए हैं। बेयरस्टो से ज्यादा औसत तो मोहम्मद शमी (34.50) और जसप्रीत बुमराह (31.00) का है।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test: लीड्स में इतिहास रच सकते हैं Virat Kohli, निशाने पर MS Dhoni का रिकॉर्ड

Ind vs Eng 3rd Test: बेयरस्टो के बाद मोईन अली (20.00), सैम करन (19.66), रोरी बर्न्स (16.75), जैक क्रॉली (16.50), जोस बटलर (16.33), डोमिनिक सिबली (14.33), डैनियल लॉरेंस (12.50), ओली रॉबिंसन (7.50), मार्क वुड (5.00), हसीब हमीद (4.50), स्टुअर्ट ब्रॉड (2.00) और जेम्स एंडरसन (0.33) का नंबर है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के इंग्लिश टीम की आलोचना उसके पूर्व खिलाड़ियों ने की। अब सबको डेविड मलान से उम्मीदें हैं।

मलान का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में 2019 से शानदार रहा है। उन्होंने इस दौरान 56.79 की औसत से रन बनाए हैं। मलान के रिकॉर्ड को देखें तो 15 टेस्ट मैच में 27.84 की औसत से 724 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। 140 रन उनका उच्चतम स्कोर है। वे फर्स्ट क्लास में 192 मैचों में 38.43 की औसत से 11760 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के प्रदर्शन को वो टेस्ट मैच में नहीं दोहरा सके हैं। मलान ने भारत के खिलाफ एक मैच में 28 रन बनाए हैं। टीम को उनसे इस बार अच्छे प्रदर्शन की आस है।

ये भी पढ़ें- Team India Coach: It’s final, Rahul Dravid not to take over from Ravi Shastri as Indian team coach, will stay put at NCA

Dawid Malan, Dawid Malan record, Ind vs Eng, India vs England, England batsman, India vs England leeds test, Ind vs Eng leeds test- follow hindi.insidesport.in

Editors pick