Cricket
IND vs BAN Final Over Highlights: सांसे थामने वाला रहा भारत-बांग्लादेश का मुकाबला, जानिए आखिरी ओवर में क्या कुछ हुआ-Check OUT

IND vs BAN Final Over Highlights: सांसे थामने वाला रहा भारत-बांग्लादेश का मुकाबला, जानिए आखिरी ओवर में क्या कुछ हुआ-Check OUT

IND vs BAN Final Over Highlights: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए सुपर-12 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से मात (India beat BAN) दी। इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के सभी मैच बड़े ही करीबी रहे हैं और केवल नीदरलैंड के मुकाबले को छोड़ […]

IND vs BAN Final Over Highlights: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए सुपर-12 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से मात (India beat BAN) दी। इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के सभी मैच बड़े ही करीबी रहे हैं और केवल नीदरलैंड के मुकाबले को छोड़ दे तो सभी मुकबलों में रोमांच देखने को मिला है। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश केखिलाफ भी देखने को मिला। मुकाबले के आखिरी ओवर ने सभी के दिलों के धड़कने बढ़ा दी थी। आइये जानते हैं कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के आखिरी ओवर में क्या कुछ हुआ। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर तक सीमित किया गया, जिसके बाद बांग्लादेश के सामने 151 रनों का लक्ष्य था। लेकिन आखिरी ओवर तक आते-आते बांग्लादेश ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और उन्हें 1 ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी।

Final Over Highlights: 

पहली गेंद: अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद इनस्विंग यॉर्कर दलाई और तस्कीन अहमद ने उसपर 1 रन लिया और अब नुरुल हसन स्ट्राइक पर आगे थे और बांग्लादेश को जीत के लिए 5 गेंदों में 19 रन चाहिए थे।

दूसरी गेंद: नुरुल हसन के लिए अर्शदीप राउंड द विकेट आए और ये गेंद थोड़ी छोटी थी, जिसका फायदा नुरुल ने उठाया और डीप स्क्वायर लेग पर पुल शॉट के साथ छक्का जड़ दिया था। स्टेडियम में अचानक सन्नाटा छा गया था। बांग्लादेश को 4 गेंदों में 13 रन चाहिए थे।

तीसरी गेंद: अर्शदीप ने तीसरी गेंद सीधी और सटीक यॉर्कर डाली और इस गेंद पर कोई रन नहीं आया।

चौथी गेंद: इस गेंद पर नुरुल ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और दोनों बल्लेबाज तेजी से भागे, जब तक राहुल ने थ्रो फेंका लेकिन अर्शदीप स्टंप्स से बहुत दूर खड़े थे जिसके कारण एक रन आउट का मौका हाथ से भारत ने गंवाया और बांग्लादेश को 2 रन मिले।

पांचवी गेंद: अर्शदीप ने एक बार फिर यॉर्कर लेंथ की गेंद डाली लेकिन नुरुल क्रीज में बहुत अंदर जाकर इसको पॉइंट की दिशा में खेला, वहां कोई खिलाड़ी नहीं था और बांग्लादेश को चौका मिला, अब 1 गेंद में 7 रन चाहिए थे और सभी की धड़कने बढ़ी हुई थी, क्योंकि मुकाबला सुपर ओवर में जाने की दहलीज पर था।

छठी गेंद: अर्शदीप सिंह ने ये भी लम्बी गेंद रखी, लेकिन नुरुल कोई लाभ नहीं उठा सके और एक रन आखिरी गेंद पर आया। मैच भारत ने पांच विकेट से जीता और अर्शदीप ने हवा में हाथों को फैला कर 5 रनों की जीत का जश्न मनाया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick