Cricket
ICC Test Player of the Year: बेन स्टोक्स बने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर’, ऐसा रहा है खिलाड़ी का परफॉर्मेंस-Check OUT

ICC Test Player of the Year: बेन स्टोक्स बने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर’, ऐसा रहा है खिलाड़ी का परफॉर्मेंस-Check OUT

ICC Test Player of the Year: बेन स्टोक्स बने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर’, ऐसा रहा है खिलाड़ी का परफॉर्मेंस-Check OUT
ICC Test Player of the Year: आईसीसी ने टेस्ट प्लेयर ऑफ दी इयर (ICC award 2022) का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईसीसी ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को ‘आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेट ऑफ दी ईयर-2022’ (ICC Test Player 2022) चुना है। इस इंग्लिश ऑलराउंडर […]

ICC Test Player of the Year: आईसीसी ने टेस्ट प्लेयर ऑफ दी इयर (ICC award 2022) का ऐलान कर दिया है। जिसमें आईसीसी ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को ‘आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेट ऑफ दी ईयर-2022’ (ICC Test Player 2022) चुना है। इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने पिछले साल 15 टेस्ट मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बता दें कि स्टोक्स (ICC Test Player of the Year 2022) ने इस दौरान 870 रन बनाए और 26 विकेट भी चटकाए। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्टोक्स ने क्रिकेट के इस बड़े अवॉर्ड को हासिल करने की दौड़ में स्टोक्स ने अपने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा। ये तीनों खिलाड़ी भी स्टोक्स के साथ इस अवॉर्ड के लिए पिछले महीने नॉमिनेट किए गए थे।

ICC Test Player of the Year: ऐसा रहा स्टोक्स का पिछले साल प्रदर्शन

गौरतलब है कि स्टोक्स को यूं तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने पिछले साल बॉल और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। बेन स्टोक्स ने साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 15 मुकाबलों की 26 पारियों में 36.25 की औसत और 71.54 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 31.19 की औसत से विकेट झटके। वहीं इसमें स्टोक्स ने नाम 2 शतक भी दर्ज हैं। कप्तानी में तो वह लाजवाब रहे।

बता दें कि जब से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है उन्होंने टीम में नई जान भी फूंक दी। ऑस्ट्रेलिया से एशेज और वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली थी। इसके बाद से उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 9 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। यहां इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर टेस्ट सीरीज जीती। वहीं भारत को एकमात्र टेस्ट हराकर पोस्टपोंड हुई सीरीज को 2-2 से बराबर करा दिया। इसके बाद इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick