Cricket
Birthday Special: Yuvraj Singh- 12 तारीख, 12वां महीना और 12 बजे पैदा हुए थे युवराज सिंह! जानिए युवी से जुड़े कुछ फैक्ट्स

Birthday Special: Yuvraj Singh- 12 तारीख, 12वां महीना और 12 बजे पैदा हुए थे युवराज सिंह! जानिए युवी से जुड़े कुछ फैक्ट्स

Birthday Special: Yuvraj Singh- 12 तारीख, दिसंबर और इतने ही बजे पैदा हुए थे युवराज सिंह! जानिए युवी से जुड़े कुछ फैक्ट्स
Birthday Special: Yuvraj Singh – युवराज सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ना सिर्फ भारत (Team India) के बल्कि युवी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता था, वह जब मैदान पर होते थे तब अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। उनको सिक्सर किंग भी कहा जाता है। चलिए […]

Birthday Special: Yuvraj Singh – युवराज सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ना सिर्फ भारत (Team India) के बल्कि युवी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता था, वह जब मैदान पर होते थे तब अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। उनको सिक्सर किंग भी कहा जाता है। चलिए आपको युवराज सिंह से जुड़े कुछ किस्से और फैक्ट्स (Interesting Facts / Unknown Facts) के बारे में बताते हैं। साथ में युवी के कुछ रिकार्ड्स (Records) भी, जिसकी वजह से वह दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में शामिल हुए।

Birthday Special: Yuvraj Singh – 

Yuvraj Singh Birthday-  स्केटिंग और टेनिस के फैन थे युवराज सिंह

युवराज सिंह को बचपन में रोलर स्केटिंग और टेनिस खेल पसंद था। वह अपना करियर भी इन्ही खेलों में बनाना चाहते थे। उन्होंने नेशनल अंडर 14 रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था। उनके पिता ने उनके अंदर क्रिकेट के टैलेंट को परखने के बाद सिर्फ क्रिकेट में फोकस रहने को कहा, और आज नतीजा हमारे सामने हैं। वह दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं।

What is Yuvraj Singh Birth Time ? युवराज सिंह का जन्म समय क्या है ?

युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए 12 नंबर की जर्सी पहनते थे. वह इसे लकी नंबर मानते थे। जाहिर सी बात है, क्योंकि वह 12 तारीख को पैदा हुए, और महीना भी 12वां लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनका जन्म का समय भी ठीक 12 बजे का था। अब आप सोचोगे कि इतने सारे कोइन्सिडेंट, तो आपको बता दें कि एक और बड़ा कोइंसिडेंट है। जिस हॉस्पिटल में युवी का जन्म हुआ, वह भी चंडीगढ़ सेक्टर 12 में था। आपको याद हो तो युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर ही टी20 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था।

Yuvraj Singh Interesting Facts / Unknown Facts

युवराज सिंह काउंटी क्रिकेट

युवराज सिंह ने यॉर्कशायर (Yorkshire) के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है। वह उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला। यॉर्कशायर के लिए खेलने वाले युवी सचिन के बाद दूसरे क्रिकेटर बने थे।

यह भी देखें- UrduFlix पर मिर्जा मलिक शो के जरिए डिजिटल डेब्यू करेंगे Sania Mirza-Shoaib Malik, ट्वीट कर दी जानकारी

Yuvraj Singh For Team India- इंटरनेशनल करियर

युवराज सिंह ने 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। तीन साल बाद अक्टूबर (2003) में ही उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ युवी ने टी20 डेब्यू मैच खेला।

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाए। वनडे में युवी ने कुल 304 मैचों में 8701 रन बनाए, और 111 विकेट्स चटकाए। टी20 में सिंह ने 58 मैचों में 1177 रन और 28 विकेट चटकाए।

Yuvraj Singh Interesting Facts / Unknown Facts

Birthday Special: Yuvraj Singh – कैंसिल पीड़ितों की करते हैं मदद

युवराज सिंह को 2011 में कैंसर हो गया था, जिसे हराकर युवी ने टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी की। इसके बाद उन्होंने चैरिटी करने का फैसला किया, और कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। वह YouWeCan नाम की संस्था चलाते हैं।

Editors pick