Cricket
45 वर्षीय Darren Stevens ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लाबुशाने का भी चटकाया विकेट, भारतीय क्रिकेटर्स हुए कायल

45 वर्षीय Darren Stevens ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लाबुशाने का भी चटकाया विकेट, भारतीय क्रिकेटर्स हुए कायल

45 वर्षीय Darren Stevens ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लाबुशाने का भी चटकाया विकेट, भारतीय क्रिकेटर्स हुए कायल
45 वर्षीय Darren Stevens ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मार्नस लाबुशाने का भी चटकाया विकेट, भारतीय क्रिकेटर्स हुए कायल: इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे डैरेन स्टीवेंस (Darren Stevens) ने अपने आल राउंडर प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खींचा, उनके चर्चा होने का मुख्य कारण उनकी उम्र भी है. 45 […]

45 वर्षीय Darren Stevens ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मार्नस लाबुशाने का भी चटकाया विकेट, भारतीय क्रिकेटर्स हुए कायल: इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे डैरेन स्टीवेंस (Darren Stevens) ने अपने आल राउंडर प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खींचा, उनके चर्चा होने का मुख्य कारण उनकी उम्र भी है. 45 साल के Darren Stevens क्रिकेट काउंटी चैंपियनशिप में केंट टीम के प्लेयर है, उन्होंने लॉरेंस ग्राउंड पर ग्लैमॉर्गन के विरुद्ध खेलते हुए 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 45 साल के आल राउंडर डैरेन स्टीवेंस ने 190 रन मात्र 149 गेंदों का सामना करते हुए बनाए, और इस पारी में उन्होंने 15 छक्के भी जड़े. यानी डैरेन स्टीवेंस के बल्ले से 90 रन तो छक्कों से आए. वह मैच के दूसरे दिन स्टार के रूप में उभर कर सामने आए.

मार्नस लाबुशाने को भी भेजा पवेलियन

45 साल के डैरेन स्टीवेंस ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया, उन्होंने टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने का विकेट भी चटकाया. डैरेन स्टीवेंस ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में दूसरी बार मार्नस लाबुशाने को चलता किया. काउंटी चैंपियनशिप में अपने दमदार प्रदर्शन के कारण वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, और ना सिर्फ इंग्लिश फैंस उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेटर्स को भी प्रभावित किया है. भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन और महिला क्रिकेटर शिखा पांडेय ने सोशल मीडिया पर लिखकर इस क्रिकेटर की तारीफ भी की.

केंट टीम के लिए डैरेन स्टीवेंस की ये पारी तब आई जब टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी, केंट टीम के 100 रन भी पूरे नहीं हुए थे और टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन डैरेन स्टीवेंस ने ऐसे समय में आकर शानदार बल्लेबाजी की, और टीम को बुरी स्थिति से निकालकर मजबूत स्थिति में लेकर गए.

आर आश्विन और शिखा पांडेय हुए इम्प्रेस

Darren Stevens के प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेटर्स को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. महिला क्रिकेटर शिखा पांडेय ने लिखा, डैरेन स्टीवेंस सचमुच अद्भुद क्रिकेटर है. इस पर कमेंट करते हुए रविचंद्रन आश्विन ने भी इस पर सहमति जताते हुए ट्वीट किया.

 

Editors pick