Cricket
Brian Lara 501 not out: 12 रनों पर हुए थे बोल्ड, मिला जीवनदान और फिर ब्रायन लारा ने रचा इतिहास

Brian Lara 501 not out: 12 रनों पर हुए थे बोल्ड, मिला जीवनदान और फिर ब्रायन लारा ने रचा इतिहास

Brian Lara 501: 12 रनों पर हुए थे बोल्ड, मिला जीवनदान और फिर ब्रायन लारा ने रचा इतिहास
Brian Lara 501: 12 रनों पर हुए थे बोल्ड, मिला जीवनदान और फिर ब्रायन लारा ने रचा इतिहास: महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने आज के दिन एक ऐतिहासिक पारी खेली थी, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने में […]

Brian Lara 501: 12 रनों पर हुए थे बोल्ड, मिला जीवनदान और फिर ब्रायन लारा ने रचा इतिहास: महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने आज के दिन एक ऐतिहासिक पारी खेली थी, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने में किस्मत ने भी लारा का खूब साथ दिया. जी हां, क्या आपको पता है कि इस पारी में ब्रायन लारा को 2 बार जीवन दान मिला था, और अगर ऐसा नहीं होता तो ब्रायन लारा 500 क्या 20 रन भी नहीं बना पाते.

सबसे पहले ब्रायन लारा को 12 रनों पर जीवनदान मिला, जब वह नो बॉल पर बोल्ड हुए. इसके बाद जब उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया तो 18 रनों पर उन्हें दूसरा जीवनदान मिला. 18 रनों के स्कोर पर विकेट कीपर ने ब्रायन लारा का कैच छोड़ दिया, और इसके बाद मानों लारा ने ठान लिया कि जब इतने मौके मिल ही गए हैं तो अब इसे ऐतिहासिक बनाना है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लारा ने बनाए 501 नॉट आउट

बेशक ब्रायन लारा का ये 501 नॉट वाला रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खास है. लारा के इस रिकॉर्ड को कोई अन्य बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है. इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का 375 रनों का स्कोर सर्वाधिक था, जो ब्रायन लारा ने सिर्फ 2 महीनों के अंदर तोड़ दिया था. ब्रायन लारा ने ये कीर्तिमान डरहम के विरुद्ध वार्विकशर (इंग्लिश काउंटी टीम) के लिए खेलते हुए बनाया था.

यह भी पढ़ें- वो क्रिकेटर्स, जिन्होंने अपनी बहन से ही की शादी! देखें PHOTO

ब्रायन लारा इंटरनेशनल करियर

वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 131 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 11953 रन है. टेस्ट फॉर्मेट में लारा ने 9 बार डबल सेंचुरी और 34 बार शतक जड़े हैं. वहीं ब्रायन लारन ने 299 एकदिवसीय मैचों में 10405 रन बनाए हैं.

Editors pick