Cricket
BPH beat LNS, The Hundred: Moeen Ali की Birmingham Phoenix ने Morgan की टीम London Spirit को तीन विकेट से हराया

BPH beat LNS, The Hundred: Moeen Ali की Birmingham Phoenix ने Morgan की टीम London Spirit को तीन विकेट से हराया

BPH beat LNS, The Hundred: Moeen Ali की Birmingham Phoenix ने Morgan की टीम London Spirit को तीन विकेट से हराया
BPH beat LNS, The Hundred: Moeen Ali की Birmingham Phoenix ने Morgan की टीम London Spirit को तीन विकेट से हराया – क्रिस बेंजामिन (Chris Benjamin) और कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) की शानदार पारियों की बदौलत Birmingham Phoenix ने London Spirit को The Hundred के दूसरे मैच में तीन विकेट से हराया. Birmingham Phoenix […]

BPH beat LNS, The Hundred: Moeen Ali की Birmingham Phoenix ने Morgan की टीम London Spirit को तीन विकेट से हराया – क्रिस बेंजामिन (Chris Benjamin) और कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) की शानदार पारियों की बदौलत Birmingham Phoenix ने London Spirit को The Hundred के दूसरे मैच में तीन विकेट से हराया. Birmingham Phoenix ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं पहसे बल्लेबाजी करते हुए London Spirit ने 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसके जवाब में Birmingham Phoenix की टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए ही ये मैच अपने नाम कर लिया.

The Hundred: पहले बल्लेबाजी करने उतरी London Spirit की शुरुआत खराब रही औऱ 26 रन के अंदर टीम के दो विकेट गिर गए. हालांकि सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने एक छोर संभाल कर रखा और उन्होंने 40 गेंद में 64 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

London Spirit vs Birmingham Phoenix

BPH beat LNS, The Hundred- जो डेनली ने 14 गेंद में 25 रन और बोपारा ने 17 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 13 रन बनाए. Birmingham की ओर से मिलने, हेल्म और हावेल ने 2-2 विकेट लिए. London Spirit ने निर्धारित 100 गेंद में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए.

The Hundred: ये भी पढ़ें- The Hundred Live: वुमन्स के बाद Oval Invincibles की मेन्स टीम भी जीती, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी चमके

London Spirit vs Birmingham Phoenix – वहीं London द्वारा दिए गए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Birmingham Phoenix की शुरुआत भी खराब रही और 8 रन के टीम के स्कोर पर माइल्स आउट हो गए. लिविंगस्टोन ने 15 गेंद में 19 रन बनाए. कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) ने 30 गेंद में 40 रन की अहम पारी खेली. Chris Benjamin ने भी 15 गेंद में 24 रन की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली. Birmingham ने 97 गेंद में ही 7 विकेट खोकर 148 रन बनाकर ये मैच जीता. Zak Crawley को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयफ ऑफ द मैच मिला.

Editors pick