WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के मेंस एलिमिनेशन टैग-टीम मैच में दखल दे सकते हैं ये 3 सुपरस्टार, जानिए कौन हैं ये स्टार

WWE Survivor Series 2021- सर्वाइवर सीरीज के मेंस एलिमिनेशन टैग-टीम मैच में दखल दे सकते हैं ये 3 सुपरस्टार, जानिए कौन हैं…

WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के मेंस एलिमिनेशन टैग-टीम मैच में दखल दे सकते हैं ये 3 सुपरस्टार, जानिए कौन हैं ये स्टार
WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज के मेंस एलिमिनेशन टैग-टीम मैच में दखल दे सकते हैं ये 3 सुपरस्टार, जानिए कौन हैं ये स्टार

WWE Survivor Series 2021- सर्वाइवर सीरीज के मेंस एलिमिनेशन टैग-टीम मैच में दखल दे सकते हैं ये 3 सुपरस्टार, जानिए कौन हैं ये स्टार: डब्ल्यूडब्ल्यूई सर्वाइवर सीरीज (WWE Survivor Series) का मुख्य आकर्षण 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच होता है। जिसमें रॉ (RAW) के पांच सुपरस्टार स्मैकडाउन के पांच सुपरस्टार्स से भिड़ते हैं। रॉ की तरफ से सभी पांच सुपरस्टार्स की घोषणा कर दी गई है। लेकिन स्मैकडाउन (Smackdown) की तरफ से अब तक चार सुपरस्टार्स की घोषणा ही की गई है। इस हफ्ते हम स्मैकडाउन की टीम में एक और सुपरस्टार को शामिल होते हुए देख सकते हैं।

सर्वाइवर सीरीज में होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। जिसमें हम कई ट्वीस्ट देख सकते हैं। लेकिन इस मैच में दूसरे सुपरस्टार भी दखल दे सकते हैं। यहां हमने उन 3 सुपरस्टार्स को सूचीबद्ध किया है। जो इस मैच में दखल दे सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन हैं वो 3 सुपरस्टार जो सर्वाइवर सीरीज के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम में दखल दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज में Damian Priest करेंगे Shinsuke Nakamura का सामना, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया दोनों के बीच मैच ऑफिशियल

WWE Survivor Series 2021: डोमिनिक मिस्टीरियो
डोमिनिक मिस्टीरियो वह सुपरस्टार हैं। जो पहले टीम रॉ का हिस्सा थे। लेकिन एक हफ्ते बॉबी लैश्ले से मैच हारने के बाद उन्हें टीम रॉ से बाहर कर दिया गया था। वहीं इस हफ्ते बॉबी से मैच हारने के बाद उनके पिता रे मिस्टीरियो को भी टीम रॉ से बाहर कर दिया। लेकिन इस घोषणा के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने डोमिनिक पर हमला कर दिया था। जिसके बाद एडम पीयर्स ने उन्हें रे की जगह थ्योरी को टीम रॉ में जगह दे दी थी।

सर्वाइवर सीरीज में होने वाले इस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में हम डोमिनिक मिस्टीरियो को दखल देते हुए देख सकते हैं। जहां उन्हें थ्योरी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। क्योंकि थ्योरी के साथ उनकी दुश्मनी पहले ही चली आ रही है और थ्योरी ही वही सुपरस्टार हैं। जिन्होंने उनके पिता रे की जगह ली है।

WWE Survivor Series 2021: सैमी जेन
सैमी जेन को दो हफ्ते पहले टीम स्मैकडाउन से उस समय बाहर कर दिया था। जब उन्होंने एडम पीयर्स से जैफ हार्डी को ब्लू टीम से बाहर करने के लिए कहा था। जिसके बाद पीयर्स ने सैमी और हार्डी के बीच एक मैच बुक किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मैच में जो भी सुपरस्टार हारेगा वह टीम स्मैकडाउन से बाहर हो जाएगा। जिसके बाद सैमी इस मैच को हार गए थे और वह टीम स्मैकडान से बाहर हो गए थे।

सर्वाइवर सीरीज में होने वाले इस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में हम सैमी जेन को इस मैच में दखल देते हुए देख सकते हैं। जहां वह जैफ हार्डी पर हमला कर सकते हैं। क्योंकि जैफ हार्डी ही वही सुपरस्टार हैं। जिनकी वजह से सैमी जेन टीम स्मैकडाउन से बाहर हुए थे। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में हम जैफ हार्डी और सैमी जेन के बीच कोई स्टोरीलाइन देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Survivor Series 2021: सर्वाइवर सीरीज में Riddle और Randy Orton करेंगे The Usos का सामना, रॉ और स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस के बीच मैच हुआ ऑफिशियल

WWE Survivor Series 2021: मैडकैप मॉस
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस दोनों एक ही टीम हैं। सर्वाइवर सीरीज में भी मैडकैप मॉस हैप्पी कॉर्बिन के साथ रिंगसाइड पर नजर आएंगे।

ऐसे में उम्मीद है की वह कॉर्बिन का साथ अवश्य देंगे और इस मेंस एलिमिनेश टैग-टीम मैच में भी दखल देंगे। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा की मैडकैप मॉस की मदद से क्या हैप्पी कार्बिन टीम स्मैकडाउन को जीत दिला पाएंगे या नहीं।

Share This: