WWE Smackdown: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के इस हफ्ते का शो रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) का गो-होम एडिशन होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से द न्यू डे बनाम शेमस और रिज हॉलैंड (The New Day vs. Sheamus and Ridge Holland ) के बीच एक टेबल्स मैच की घोषणा की है। यहां हम आपको इसी मैच के संभावित अंत के बारे में बताने जा रहे हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कैसे हो सकता है न्यू डे बनाम शेमस और रिज हॉलैंड के टेबल्स मैच का अंत।
WWE Smackdown: न्यू डे को हो सकती है जीत हासिल
इस हफ्ते स्मैकडाउन में न्यू डे एक टेबल्स मैच में शेमस और रिज हॉलैंड का सामना करने वाले हैं। इस मैच को पिछले हफ्ते उस समय बुक किया गया था। जब हॉलैंड ने जेवियर वुड्स को टेबल पर पटक दिया था।
लेकिन इस हफ्ते हम न्यू डे को रिड हॉलैंड या शेमस में से किसी एक को टेबल्स पर पटकते हुए देख सकते हैं और न्यू डे को इस मैच में साफ जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं। क्योंकि न्यू डे फैंस की पसंदीदा टीम है और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया बैकलैश के गो-होम एडिशन में न्यू डे की जीत का यह तोहफा दे सकती है।
WWE #SmackDown live results: King Woods vs. Ridge Holland, Kofi Kingston vs. Sheamus https://t.co/7j1uFB1a6h pic.twitter.com/5Dxw01MrLR
— Wrestling Observer (@WONF4W) April 30, 2022
WWE Smackdown: रिज हॉलैंड और शेमस कर सकते हैं न्यू डे पर साफ जीत हासिल
रिज हॉलैंड और शेमस की अब तक न्यू डे के साथ कई बार टक्कर हो चुकी है और हर बार हॉलैंड और शेमस ही न्यू डे पर भारी रहते हैं। पिछले हफ्ते भले ही हॉलैंड वुड्स से हार गए हों। लेकिन शेमस ने कोफी किंग्सटन पर जीत हासिल करके इस आंकड़े को बराबर कर दिया था।
इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन में कुछ ऐसा ही होते हुए देख सकते हैं। जहां शेमस और हॉलैंड एक बार फिर से न्यू डे पर हावी हो सकते हैं और इस हफ्ते होने वाले टेबल्स मैच में जीत हासिल कर सकते हैं।
WWE Smackdown: बुच दे सकते हैं रिज हॉलैंड और शेमस का साथ
शेमस और रिज हॉलैंड के साथी बुच भले ही पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में दिखाई न दिए हो। लेकिन इस हफ्ते हम बुच को स्मैकडाउन पर देख सकते हैं। जहां वह न्यू डे बनाम रिज हॉलैंड और शेमस के बीच होने वाले टेबल्स मैच में दखल दे सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो द न्यू डे को इस मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है और रिज हॉलैंड और शेमस एक बार फिर से न्यू डे पर जीत हासिल कर सकते हैं। जिसकी संभावना भी काफी अधिक है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें