WWE Smackdown: Shinsuke Nakamura ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट,किंग कॉर्बिन के ताज के साथ ये करते हुए आए नजर

WWE Smackdown-Shinsuke Nakamura ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट,किंग कॉर्बिन के ताज के साथ ये करते हुए आए नजर:डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में…

WWE Smacdown: Shinsuke Nakamura की रेसलिंग पर लोगों ने उठाए सवाल, सुपरस्टार ने दिया ये करारा जवाब
WWE Smacdown: Shinsuke Nakamura की रेसलिंग पर लोगों ने उठाए सवाल, सुपरस्टार ने दिया ये करारा जवाब

WWE Smackdown-Shinsuke Nakamura ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट,किंग कॉर्बिन के ताज के साथ ये करते हुए आए नजर:डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में पिछले हफ्ते शिनसूके नाकामुरा और किंग कॉर्बिन (King Corbin) के बीच में मैच हुआ था। जिसमें किंग कॉर्बिन ने नाकामुरा को हरा दिया था। इसके बाद नाकामुरा ने कॉर्बिन पर हमला करके उनका ताज ( Crown) चुरा लिया था और कहा था कि किंग ऑफ स्टाइल वापस आ गया है। लेकिन आज नाकामुरा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है।

इस वीडिय़ो को शिनसूके नाकामुरा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें वह एक कार को ड्राइव कर रहे हैं। लेकिन इसमें मजेदार बात यह है कि नाकामुरा किंग कॉर्बिन के ताज को पहनकर ड्राइव कर रहे हैं। अपनी इस पोस्ट के साथ नाकामुरा ने लिखा है कि “राजा का रास्ता”। नाकामुरा की इस पोस्ट को अभी तक 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और वहीं एक हजार से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते डब्ल्यू़डब्ल्यूई स्मैकडाउन में कॉर्बिन ने सिंग्लस मैच में नाकामुरा पर आश्चर्यजनक जीत हासिल की थी। वहीं इससे पहले बेक स्मैकडाउन के एपिसोड में 10 मैन टैग टीम मैच में कॉर्बिन द्वारा पिन होने के बाद नाकामुरा ने इस मैच की मांग की थी।

जिसके बाद इस नाकामुरा और कॉर्बिन के मैच को ऑफिशियल किया था।इस मैच को जीतने के बाद जब कॉर्बिन अपनी जीत का जश्न माना रहे थे तो उस समय नाकामुरा ने कॉर्बिन पर हमला किया कर दिया और उनके ताज उठा लिया और इस ताज को पहन लिया और इस उत्साह का जश्न मनाया।

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने मैच से पहले एक प्री-रिकॉर्डेड प्रोमो जारी किया था। जहां नाकामुरा ने घोषणा की थी कि कॉर्बिन किंग ऑफ द रिंग हैं। जबकि वह किंग ऑफ स्टाइल हैं और रात में केवल एक किंग ही बचेगा।

Share This: