WWE Smackdown Preview: रोमन रैंस और रे मिस्टेरियो के बीच मैच हुआ ऑफिशियल, स्मैकडाउन में देखने को मिलेगी हैल इन सैल की झलक
WWE Smackdown Preview: रोमन रैंस और रे मिस्टेरियो के बीच मैच हुआ ऑफिशियल, स्मैकडाउन में देखने को मिलेगी हैल इन सैल की…

WWE Smackdown Preview: रोमन रैंस और रे मिस्टेरियो के बीच मैच हुआ ऑफिशियल, स्मैकडाउन में देखने को मिलेगी हैल इन सैल की झलक:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के हैल इन ए सैल गो-होम एडिशन का यह शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस बार स्मैकडाउन के लिए चार बड़े मैचों की घोषणा की गई है और साथ ही एक हैल इन सैल मैच भी ऑफिशियल किया गया है तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते के स्मैकडाउन शो के बारे में
WWE Smackdown Preview: Otis vs Angelo Dawkins
BREAKING NEWS: @otiswwe will go one-on-one with @AngeloDawkins this Friday night on #SmackDown! pic.twitter.com/k2LrDtU9s7
— WWE’s The Bump (@WWETheBump) June 16, 2021
डब्ल्यूडब्ल्यूई के द बम्प शो में इस मैच की घोषणा की गई और बाद में कंपनी ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी अपडेट किया।जिसमें लिखा गया कि “ब्रेकिंग न्यूज: @otiswwe इस शुक्रवार की रात #SmackDown पर @AngeloDawkins के सामने होंगे!”
As first announced on @WWETheBump, @AngeloDawkins will be out for payback when he goes head-to-head with @otiswwe this Friday on #SmackDown! https://t.co/Xnptc6GAaB pic.twitter.com/YCK1QU7jwz
— WWE (@WWE) June 16, 2021
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर चाड गेबल और मोंटेज़ फोर्ड के बीच में ओटिस ने इंटरफेयर किया था और मोंटेज़ फोर्ड पर बुरी तरह से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। जिसकी वजह से मोंटेज़ फोर्ड को पसलियों में चोट लग गई थी। वहीं बैकस्टेज ओटिस ने एंजेलो डॉकिन्स पर भी हमला किया था। इसी कारण इस फ्यूड को जारी रखते हुए स्मैकडाउन में इस बार एंजेलो डॉकिन्स और ओटिस के बीच में मैच को ऑफिशियल किया गया है।
WWE Smackdown Preview: Shinsuke Nakamura vs. King Corbin for the Crown
शिंसुके नाकामुरा और किंग कॉर्बिन ताज पर अपने हक के लिए हफ्तों से लड़ रहे हैं। किंग कॉर्बिन को पिछले चार हफ्तों से नाकामुरा से मुंह की खानी पड़ रही है। क्योंकि हर बार नाकामुरा का ताज लेकर भाग जाते हैं और उन्हें अपमानित करते है। लेकिन इस हफ्ते यह दोनों इस ताज के लिए आप भिड़ेगे जिसके बाद यह पता चल जाएगा कि इस ताज का असली हकदार कौन है।
Next Friday on #SmackDown!
— WWE (@WWE) June 12, 2021
👑 @ShinsukeN and @BaronCorbinWWE in a Battle for the Crown
👊 @FightOwensFight & @WWEBigE vs. @WWEApollo & @CommanderAzeez pic.twitter.com/ddTcp25HkL
WWE Smackdown Preview:Big E & Kevin Owens vs. Apollo Crews & Commander Azeez Tag Team Match
कमांडर अज़ीज़ इस हफ्ते अपना इन-रिंग डेब्यू करने वाले हैं। अज़ीज़ बिग ई और केविन ओवंस की टीम को हराने के लिए अपने मास्टर अपोलो क्रूस के साथ जुड़ेंगे। अपोलो क्रूस ने पिछले हफ्ते सैमी जेन के साथ मिलकर बिग ई और केविन ओवंस का मुकाबला किया था। मैच हारने के बाद नाराज अपोलो क्रूस ने हार के लिए सैमी जेन को दोषी ठहराया और इस हफ्ते बिग ई और केविन ओवंस को खुद का और कमांडर अज़ीज़ का सामना करने की चुनौती दी।
जिसके बाद इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया इस मैच के साथ कमांडर अज़ीज़ ब्लू ब्रांड के लिए अपना इन-रिंग डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केविन ओवंस और बिग ई जैसे बड़े सुपस्टार्स का विशाल शरीर वाले अजीज कैसे सामना करते हैं।
WWE Smackdown Preview: Roman Reigns vs. Rey Mysterio for the Universal Championship inside Hell in a Cell
हैल इन ए सै में रोमन रैंस और रे मिस्टेरियो के बीच में एक सैल मैच की घोषणा पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन के शो पर ही कर दी गई थी। लेकिन अब यह मैच हमें हैल इन ए सैल से पहले इस हफ्ते के स्मैकडाउन के शो पर ही देखने को मिलेगा। क्योंकि रे मिस्टेरियो ने रोमन रैंस को इस हफ्ते के स्मैकडाउन के शो पर हैल इन ए सैल मैच में यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया है।
BREAKING: @reymysterio will now challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle inside #HellInACell TOMORROW on #SmackDown! @HeymanHustle https://t.co/YQF30WNyxM
— WWE (@WWE) June 18, 2021
📺: 8/7c on @FOXTV pic.twitter.com/PszjFi0HoC
इस हफ्ते स्मैकडाउन के शो पर रोमन रैंस और रे मिस्टेरियो के बीच में होने वाले हैल इन ए सैल मैच की घोषणा खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा की गई है। कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें लिखा गया है कि “ब्रेकिंग:@reymysterio अब चैलेंज करेंगे @WWERomanReigns #UniversalTitle के लिए #HellInACell कल #Smackdown पर @HeymanHustle